Thursday, March 23, 2023

बीते साल में बॉलीवुड की कई हसीनाएं प्रेग्नेंट रही, एक हसीना का प्रेग्नेंसी डिलीवरी वीडियो सामने आया जिसमें एक्ट्रेस….

बीते साल में बॉलीवुड की कई हसीनाएं प्रेग्नेंट रही, एक हसीना का प्रेग्नेंसी डिलीवरी वीडियो सामने आया जिसमें एक्ट्रेस…. कॉमेडी-क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) जो कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर या चुकी हैं, ने इस साल अपने बेटे ‘गोला’ को जन्म दिया. भारती ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया था और लास्ट मिनट तक एक्टिव रही थीं. उनकी डिलीवरी के कुछ ही समय बाद उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक्ट्रेस की डिलीवरी से पहले क्या हालत थी, उन्होंने खुद बयान किया था. भारती इस वीडियो में लेबर पेन से जूझ रही हैं और डिलीवरी के इंतजार में हैं. आइए इस वीडियो के बारे में आपको और बताते हैं… 

Bharti Singh was in this condition before delivery डिलीवरी से पहले कुछ इस हाल में थीं  Bharti Singh 

यह भी पढ़े : बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने पति अभिषेक को लेकर बोली रात में कर देते है हदे पार और फिर…

डिलीवरी से पहले कुछ इस हाल में थीं  Bharti Singh  आपको बता दें की यहां हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वो भारती का खुद का व्लॉग है. बीते साल में बॉलीवुड की कई हसीनाएं प्रेग्नेंट रही, एक हसीना का प्रेग्नेंसी डिलीवरी वीडियो सामने आया जिसमें एक्ट्रेस भारती और उनके पति हर्ष का यूट्यूब चैनल, ‘लाइफ ऑफ लिंबाचिया’ पर उन्होंने अपनी डिलीवरी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में भारती सभी को बताती हैं की वो अब बेबी को लेने जा रहे हैं और वो डिलीवरी के लिए तैयार हैं. ये विडिओ तेज़ी से वायरल हो रहा है।

image 196

Bharti was seen talking to the nurse नर्स से बात करती नजर आईं भारती 

यह भी पढ़े : Salman Khan का ऐश्वर्या राय के बाद कटरीना कैफ ने क्यू तोडा था दिल, कैटरीना ने इस वजह से मना किया था सलमान को…

नर्स से बात करती नजर आईं भारती वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भारती नर्स के साथ सवाल-जवाब कर रही हैं और हर्ष उनका यह वीडियो शूट कर रहे हैं. वीडियो में भारती के कुछ क्लिप्स तब के भी हैं जब वो बस डिलीवरी करने ही वाली हैं. बीते साल में बॉलीवुड की कई हसीनाएं प्रेग्नेंट रही, एक हसीना का प्रेग्नेंसी डिलीवरी वीडियो सामने आया जिसमें एक्ट्रेस एक्ट्रेस को लेबर पेन हो रहा है और वो दर्द से कराहती नजर आ रही हैं. वीडियो में डिलीवरी की झलक तो बहुत नहीं दिखाई गई है लेकिन अंत में यह बताया गया है कि ‘इट्स अ बॉय’ (Its a Boy).  आज भारती का बेटा एक साल का होने वाला है और बहुत क्यूट है. सोश; मीडिया पर भारती अपने लाडले की कई फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. ऐसी तरह भारती ने ये वीडियो भी पोस्ट कर दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular