T-20 World Cup 2024 को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें खेलेगी सेमीफाइनल

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
T-20 World Cup 2024 को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें खेलेगी सेमीफाइनल

T-20 World Cup 2024 को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें खेलेगी सेमीफाइनल, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने आने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक दिलचस्प भविष्यवाणी की है. क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार लारा ने 4 टीमों को चुना है जो इस बार T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि लारा ने अपने चुनाव में पाकिस्तान को शामिल नहीं किया है.

ये भी पढ़े- MS Dhoni ने अपने अंतिम IPL मैच में ठोका इस सीजन का सबसे लम्बा छक्का, देखे Video

T-20 World Cup 2024 को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा की भविष्यवाणी

लारा के अनुसार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें हैं – भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और अफगानिस्तान. दिलचस्प बात ये है कि लारा फाइनल में भारत और वेस्टइंडीज को आमने-सामने देखना चाहते हैं. उनका मानना है कि फाइनल में बेहतर टीम को ही जीत मिले.

अपनी राय रखते हुए लारा ने कहा, “वेस्टइंडीज को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. उनके पास बहुत सारे सितारे हैं और जब वे एक टीम के रूप में खेलते हैं तो कमाल कर जाते हैं. मैं भारतीय टीम को भी टॉप 4 में देखता हूं. उम्मीद है कि इस बार फाइनल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला हो और 2007 की गलतियों की भरपाई हो जाए. भारत 2007 में दूसरे ही राउंड में हार गया था, जिसका हमें काफी नुकसान हुआ था.”

बता दें कि भारत ने अब तक सिर्फ एक ही बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है (2007). वहीं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें दो-दो बार चैंपियन बन चुकी हैं. ऐसे में इस बार क्या भारतीय टीम फिर से इतिहास रच पाएगी, ये देखना होगा.

भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगी. वहीं सबसे ज्यादा चर्चा वाला भारत-पाकिस्तान मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में ही होगा. फैंस इस महा मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- राहुल द्रविड़ की जगह कौन होगा भारतीय टीम का नया कोच? ये 5 खिलाड़ी कर रहे अपनी दावेदारी पेश

भारतीय टीम – T-20 World Cup 2024

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • ऋषभ पंत (विकेट-कीपर)
  • संजू सैमसन (विकेट-कीपर)
  • शिवम दुबे
  • रवींद्र जडेजा
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • युजवेंद्र चहल
  • अर्शदीप सिंह
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद सिराज

रिजर्व खिलाड़ी

  • शुभमन गिल
  • रिंकू सिंह
  • खलील अहमद
  • आवेश खान

भारत के मैच – T-20 World Cup 2024

  • 5 जून – भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
  • 9 जून – भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
  • 12 जून – भारत बनाम अमेरिका, न्यूयॉर्क
  • 15 जून – भारत बनाम कनाडा, फ्लोरि