Saturday, September 23, 2023
Homeटेकभारत में Nothing Phone (2) की प्री बुकिंग हुई शुरू

भारत में Nothing Phone (2) की प्री बुकिंग हुई शुरू

Nothing Phone (2) Pre-Booking Starts in India: वनप्लस (OnePlus) के सह-संस्थापक रहे Carl Pei द्वारा शुरू की गई नई कंपनी Nothing ने भारत में अपने अगले फोन यानी Nothing Phone (2) की प्री-बुकिंग आज (29 जून) से शुरू कर दी है।

भारत में आगामी Phone (2) को खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर जाकर मात्र ₹2,000 में इस फोन को बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कंपनी भारत में 11 जुलाई को रात 8:30 बजे आधिकारिक रूप से इस फोन को लॉन्च करेगी।

लेकिन इसके पहले कंपनी ने तमाम ऑफर्स के तहत फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और साथ ही लॉन्च से पहले फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन व फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। तो आइए आपको बताते हैं प्री-बुकिंग करने पर हो सकने वाले फायदे, फोन के तमाम फीचर्स व संभावित कीमत के बारे में;

Nothing Phone (2) Pre-Booking Offers:

जैसा हमनें आपको बताया Phone (2) स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 29 जून को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू कर दी गई है। इस फोन को प्री-बुक करने के लिए ग्राहकों को ₹2,000 बतौर डिपॉजिट देने होंगे, जो पूरी तरह से रिफंडेबल भी है।

फोन की प्री-बुकिंग करने वाले लोगों को 11 जुलाई से 21 जुलाई के बीच अपना पसंदीदा रंग और वेरिएंट चुनने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा, प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को Nothing Ear (Stick) पर 50% का डिस्काउंट मिलेगा।

Nothing Phone 2

इतना ही नहीं बल्कि प्री-बुकिंग ऑफर के तहत Phone (2) के साथ ₹999 वाला स्क्रीन प्रोटेक्टर ₹399 और ₹1,299 वाला फोन केस ₹499 में मिल सकेगा। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक ₹2,499 वाला 45W का फास्ट चार्जर ₹1,499 में पा सकेंगे। साथ ही तमाम बैंकों के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर भी कुछ डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Nothing Phone (2) – Features:

नए Phone (2) में 6.7-इंच का डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रॉसेसर दिया गया है। इस फोन को 8GB व 12GB के RAM और 256GB व 512GB के स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है।

RELATED ARTICLES