Homeमध्यप्रदेशप्रधानमंत्री मोदी का चित्रकूट दौरा कल,अरविंद भाई मफतलाल को देंगे श्रद्धांजलि, जगद्गुरु...

प्रधानमंत्री मोदी का चित्रकूट दौरा कल,अरविंद भाई मफतलाल को देंगे श्रद्धांजलि, जगद्गुरु रामभद्राचार्य से करेंगे मुलाकात

मध्य प्रदेश में चुनाव का सिलसिला जारी है इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर यानी कल मध्यप्रदेश के दौरे पर सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट आएंगे। पीएम यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर एएसएल रिहर्सल भी की गई है। पीएम के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी रहेंगे।

ये भी पढ़े – MP विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने 12वीं सूची जारी करी, कुलदीप सिकरवार सुमावली से बनाए गए उम्मीदवार, सोनकच्छ सीट पर बदला प्रत्याशी

चित्रकूट में अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम

पीएम मोदी चित्रकूट प्रवास के समय ट्रस्ट के प्रथम अध्यक्ष अरविंद भाई मफतलाल की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। ट्रस्ट की स्थापना साल 1968 में सुप्रसिद्ध संत रणछोड़ दास जी महाराज के द्वारा की गई थी। पीएम मोदी ट्रस्ट के रघुवीर मंदिर पहुंचेंगे और पूजा अर्चना करने के बाद परिसर में स्थित संस्कृत विद्यालय का भी अवलोकन करेंगे और इसके बाद जनरल हास्पिटल की सुपर स्पेशिलिटी की नई विंग का भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से भी मुलाकात करेंगे। पीएम जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज द्वारा हस्तलिखित ग्रंथ व्याकरण में आष्टाध्याई पुस्तक का विमोचन भी कार्यक्रम के दौरान करेंगे।

ये भी पढ़े – मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रिश्तेदारों के बीच मुकाबला, कहीं चाचा-भतीजा तो कहीं भाई-भाई चुनाव लड़ेंगे

भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद पीएमओ से भी कार्यक्रम को हरी झंडी मिल गई है। पूरा कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में होगा और ये दौरा करीब दो घंटे का होगा।। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना लगी है इसलिए माना जा रहा है कि पूरे कार्यक्रम को गैर राजनैतिक रखा गया है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर करने की बात भी कही जा रही है।

RELATED ARTICLES