Bigg Boss में पूजा भट्ट ने कह दिया यह बात, जिससे सुन सब हुए Emotional, जाने क्या है वजह

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी और अभिनेत्री पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) इन दिनों बिग बॉस ओटीटी में (Bigg Boss Ott) नजर आ रही हैं। दर्शक भी शो में उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं। खास बात तो ये है कि उन्हें शो का स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा है।

वहीं उनके फैंस शो के जरिए उन्हें और करीब से जानने लगे हैं। वहीं अक्सर शो में उन्हें अपनी टूटी हुई शादी पर बात करते हुए देखा जाता है। हाल ही के एपिसोड में पूजा भट्ट को उनकी शादी पर बात करते हुए सुना गया। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे तलाक के दौरान वह टूट गई थीं। चलिए बताते हैं आपको पूरी खबर।

102004883

सड़क एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में जिया शंकर संग बात करते हुए बताती हैं कि ‘जब उनका और उनके पति का तलाक हुआ तो वह वक्त उनकी जिदंगी का सबसे बुरा वक्त था। तलाक के दर्द से बाहर आना उनके लिए काफी मुश्किल था।’

पूजा ने यह भी खुलासा किया कि ‘तलाक लेने का फैसला उनका ही था। वह उस शादी को आगे नहीं बढ़ा पा रही थीं और न ही वह खुद से झूठ बोल पा रही थीं।’ एक्ट्रेस कहती हैं कि “मैं अपनी जिंदगी को या तो कंफर्ट के साथ जी सकती थी या फिर 11 साल की शादी को बचा सकती थी।” पूजा ने यह भी कहा कि उनके पति कोई बुरे व्यक्ति नहीं थे।

टूटी हुई शादी के बारे में बात करते हुए पूजा भट्ट आगे बताती हैं कि ‘उन्हें ऐसा महससू होने लगा था कि शायद उन्होंने खुद को कहीं खो दिया है। वह खुद को वापस पाना चाहती थीं। तभी अचानक से शादी टूट गई जो किसी मौत से कम नहीं थी।’

2079915496 pooja bhatt palak purswani 1

पूजा आगे बताती हैं कि ‘शादी टूट जाने के गम को बुलाने के लिए उन्होंने शराब का सहारा लिया लेकिन, जब उन्हें शराब की लत लग गई तो उन्हें लगा कि वह तो खुद को फ्री रखना चाहती थीं। लेकिन वह तो इससे और ज्यादा बंध गईं। जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि वह खुद को इससे बाहर निकालेंगी।’

आपको बता दें पूजा भट्ट ने 24 अगस्त 2003 में मनीष मखीजा संग शादी की थी। जो कि एक रेस्टोरेंट के मालिक और रेडियो जॉकी हैं। हालांकि 11 साल साथ में बिताने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)