Terror attack: इस्लामाबाद में पुलिस ने घेरा तो हमलावरों ने बम से उड़ा लिया खुद को, और तीन हुए फरार….. यह मामला पाकिस्तान का है. पाकिस्तान के इस्लामाबाद में चार हमलावर जब पुलिस से घिर गए तो उनमें से एक ने खुद को शरीर में बंधे विस्फोटक से उड़ा लिया जिससे उसके परखच्चे उड़ गए और अन्य तीन फरार हो गए. यह घटना आज यानि शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है जो कि सेक्टर आई-10 में हुई है. वहीं पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आखिर ये हमलावर कौन सी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. इस बात पर पुलिस छानबीन कर रही है.
पुलिस ने घेरा तो हमलावरों ने बम से उड़ा लिया खुद को, और तीन हुए फरार…..

इसका अभी कोई पता नहीं चला है. साथ ही पुलिस इस पर भी जांच कर रही है कि अऩ्य फरार हुए तीन हमलावरों के शरीर में भी विस्फोटक तो नहीं लगे हुए थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हमले की वजह फिलहाल साफ नहीं है. वहीं पुलिस ने आत्मघाती हमले की पुष्टि की. पुलिस का कहना है की हमलावर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आए थे.
यह भी पढ़े: बजट में तैयार होगा अब आशियाना, सरिया-सीमेंट के रेट को लेकर आई खुशखबरी…..
पुलिस से घिरने पर किया खुद को ब्लास्ट (Blasted himself when surrounded by police)
इस बड़े हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस हमलावर का पीछा कर रही थी, और उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने बताया कि गाड़ी के भीतर तीन संदिग्ध मौजूद थे. फिर जैसे ही पुलिस ने इन्हें घेर लिया वैसे ही एक शख्स कार से उतरा और उसने खुद को विस्फोटक से उ़ड़ा लिया. इतने में ही अन्य हमलावर मौके से फरार हो गए. और अभी तक मिले नहीं है.
पुलिस ने घेरा तो हमलावरों ने बम से उड़ा लिया खुद को, और तीन हुए फरार…..
आतंकी घटनाएं बढ़ रही है (terrorist incidents are increasing)

आतंकी घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. जब जांच अभियान चलाया गया तो पता चला कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवाद की नई लहर चल रही है, क्योंकि इससे एक दिन पहले ही इस्लामाबाद पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया था कि ईगल स्क्वाड ने सुरक्षा उपाय के तहत 2,024 संदिग्ध लोगों, मोटरसाइकिलों और वाहनों की जांच की थी. पुलिस अभी भी कारवाही में जूटी है.