जहां पीएम मोदी ने भी की है तपस्या! ऑनलाइन बुकिंग के जरिए गुफा में करें साधना, ऐसे करे बुकिंग

By abarskar18@gmail.com

Published on:

Follow Us
जहां पीएम मोदी ने भी की है तपस्या! ऑनलाइन बुकिंग के जरिए गुफा में करें साधना, ऐसे करे बुकिंग

केदारनाथ यात्रा के दौरान कई श्रद्धालु यहां आते हैं, जो गुफा में ध्यान लगाकर आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करते हैं। इस साल चारधाम यात्रा 2024 शुरू होने के बाद ध्यान गुफा में ध्यान करने वाला साधक एक विदेशी है। उन्होंने गुफा में दो दिन बिताए और बाबा भोलेनाथ का जाप किया। सिमोना स्टेन बताती हैं कि वह इससे पहले भी केदारनाथ धाम आई थीं और ध्यान गुफा में ध्यान लगा चुकी हैं। यहां साधना करने से न सिर्फ मन को शांति मिलती है बल्कि शरीर में भी नई ऊर्जा का संचार होता है।

यह भी पढ़िए :- होटल में तो खूब मजे किये होंगे कभी ‘मोटल’ का भी ले आनंद बनेगा यादगार पल

सिमोना ने ध्यान गुफा में ध्यान करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। वह सोमवार को गौरीकुंड से पैदल यात्रा करके केदारनाथ पहुंचीं। यहां बाबा केदार के दर्शन के बाद उन्होंने अपना समय ध्यान गुफा में बिताया। साथ ही ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप भी किया।

ध्यान गुफा हो रही है लोकप्रिय

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस गुफा में ध्यान लगा चुके हैं। साल 2019 में पीएम मोदी ने ध्यान गुफा में 17 घंटे ध्यान किया था। इसके बाद लोगों ने ध्यान गुफा को नोटिस किया। अब यहां नियमित रूप से कोई न कोई ध्यान के लिए आने लगा है। जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक गिरवीर सिंह रावत का कहना है कि ध्यान गुफा में ध्यान करने के लिए श्रद्धालु आ रहे हैं। उनके लिए सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। पिछले 6 सालों में यहां कई नामचीन लोगों ने ध्यान लगाया है। उन्होंने आगे बताया कि इस साल भी जून महीने तक ध्यान गुफा में ध्यान के लिए जीएमवीएन को बुकिंग मिल चुकी है।

ध्यान गुफा के लिए ऑनलाइन बुकिंग करें

अगर आप भी ध्यान के लिए ध्यान गुफा में रहना चाहते हैं और बाबा केदार के धाम में कुछ दिन बिताना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको जीएमवीएन की वेबसाइट (gmvnonline.com) से ध्यान गुफा के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। यहां का किराया तीन हजार रुपये प्रतिदिन रखा गया है। इसके साथ ही धाम में दो साल पहले दो अन्य गुफाओं का भी निर्माण किया गया था। यहां भी श्रद्धालु ध्यान के लिए रुकते हैं। उनकी बुकिंग भी ऑनलाइन होगी।

यह भी पढ़िए :- Kedarnath dham: केदारनाथ धाम में ढोल बजाने पर लगा प्रतिबन्ध, शृद्धालु जान ले यह खास नया नियम नहीं तो होगी कार्यवाही

ऐसे पहुंचे

ध्यान गुफा केदारनाथ मंदिर से मात्र 800 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से केदारपुरी का शानदार नजारा देखने के साथ ही विशाल हिमालय की गोद में बैठने का एहसास मिलता है। केदारनाथ की पहाड़ी पर अन्य गुफाओं का भी निर्माण किया गया है। यहां पहुंचने के लिए 1 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। यहां एक वक्त का भोजन, बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध है।