दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी जिसने टी-20 में जड़ा दोहरा शतक, नाम जानकर सुन्न पड़ जाएगा आपका दिमाग

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी जिसने टी-20 में जड़ा दोहरा शतक, नाम जानकर सुन्न पड़ जाएगा आपका दिमाग

दुनिया का एकमात्र खिलाड़ी जिसने टी-20 में जड़ा दोहरा शतक, नाम जानकर सुन्न पड़ जाएगा आपका दिमाग, वेस्टइंडीज के एक धाकड़ बल्लेबाज ने T20 क्रिकेट में ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसकी कल्पना शायद ही किसी बल्लेबाज ने की होगी. हम बात कर रहे हैं राकेम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall) की, जिन्होंने अमेरिका में खेले गए एक टी20 मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों में 22 छक्के और 17 चौके लगाकर 205 रन बना डाले.

अपने विशालकाय शरीर से यह खिलाड़ी मानो मैदान पर गदा घुमा रहा था. वह हर गेंद को जोरदार मार रहा था और नतीजा ये हुआ कि उसने 77 गेंदों में ही 205 रन बनाकर ड डाल दिए. उन्होंने Atlanta Open T20 League में Atlanta Fire की तरफ से खेलते हुए Square Drive के खिलाफ ये तांडव मचाया.

ये भी पढ़े- महान योद्धा Sunil Chhetri ने कहा फूटबाल को अलविदा! इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

राकेम कॉर्नवॉल का वजन 140 किलो और 6 फुट 6 इंच कद

140 किलो वजन और 6 फुट 6 इंच की कद-काठी वाले राकेम कॉर्नवॉल को दुनिया का सबसे वज़नदार बल्लेबाज कहा जाता है. उनके बारे में कहा जाता है कि अगर गेंद उनके क्षेत्र में आई तो वह उसे चांद पर पहुंचा सकते हैं. उनके हाथ में बल्ला खिलौने जैसा लगता है. जब तक वो मैदान पर रहते हैं, गेंदबाजों का मनोबल गिरा रहता है. इस मैच में उन्होंने वाकई अपने नाम के अनुसार ही बल्लेबाजी की.

राकेम कॉर्नवॉल 2017 में पहली बार आए चर्चा में

राकेम कॉर्नवॉल सबसे पहले तब सुर्खियों में आए थे, जब 2017 में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर आई थी. यहां वो क्रिकेट बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन टीम के साथ अभ्यास मैच खेल रहे थे, जिसमें राकेम भी शामिल थे. उनका विशालकाय शरीर देखकर हर कोई हैरान रह गया था. उन्होंने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था और 61 गेंदों में 59 रन की पारी खेली थी. दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के अलावा राकेम दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज भी हैं.

ये भी पढ़े- RCB vs CSK: आज के महामुकाबले में कही रोड़ा न बन जाये बारिश, जानिए क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट?

राकेम कॉर्नवॉल ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू

राकेम कॉर्नवॉल ने वेस्टइंडीज के घरेलू टूर्नामेंट से क्रिकेट खेलना शुरू किया और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम में जगह बनाने में सफल रहे. घरेलू क्रिकेट में वो Leeward Islands की तरफ से खेलते थे. 1 फरवरी 1993 को एंटीगुआ में जन्मे राकेम विंडीज टीम के लिए अबतक कुल 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2019 में भारतीय टीम के खिलाफ ही किया था. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि वो क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए.

राकेम कॉर्नवॉल का क्रिकेट करियर कुछ इस तरह है (This is his cricket career)

प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 76 मैचों में 2695 रन बनाने के अलावा 354 विकेट भी लिए हैं, वहीं 51 रन देकर 8 विकेट लेना उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. लिस्ट-ए में उन्होंने 62 विकेट लेने के साथ 1350 रन बनाए हैं. वहीं T20 करियर की बात करें तो उन्होंने 66 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1146 रन बनाए हैं. (इसमें अभी डबल सेंचुरी का स्कोर शामिल नहीं है) गेंदबाजी के अलावा वो एक मज़बूत स्पिन गेंदबाज भी हैं