क्या रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी भी छोड़ेगा मुंबई इंडियंस का साथ? आकाश चोपड़ा ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us

क्या रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी भी छोड़ेगा मुंबई इंडियंस का साथ? आकाश चोपड़ा ने दिया हैरान कर देने वाला बयान, रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़ने के कयास तो सभी लगा रहे हैं. लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि उनके साथ एक और स्टार खिलाड़ी भी टीम छोड़ सकता है. और ये दावा कोई आम आदमी नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा कर रहे हैं. जब से रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाया गया है, तब से उनके भविष्य को लेकर चर्चा चल रही है. टीम ने रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी थी.

ये भी पढ़े- विवादों से भरा पड़ा है T20 World Cup का इतिहास! युवी-फ्लिंटॉफ की लड़ाई के अलावा जानें 5 सबसे बड़े बवाल

हार्दिक की कप्तानी में फ्लॉप रही मुंबई इंडियंस

और तब से ही रोहित के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए. रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में अंतिम स्थान पर रही. और अब आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले आकाश चोपड़ा ने उनके बारे में बात की है.

अगर चोपड़ा की मानें तो रोहित ने फ्रेंचाइजी के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है. अब वह दोबारा मुंबई की जर्सी में नहीं दिखाई देंगे. चोपड़ा को यह भी लगता है कि ईशान किशन को भी टीम से बाहर कर दिया जाएगा. और इसके पीछे की वजह उनकी कीमत होगी.

आकाश चोपड़ा का रोहित शर्मा को लेकर बयान

मीडिया के अनुसार, आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे लगता है कि वो ईशान किशन को जाने देंगे. हो सकता है कि वो राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करें. क्योंकि साढ़े पंद्रह करोड़ रुपये बहुत बड़ी रकम है. मुझे नहीं लगता कि ईशान को रिटेन किया जाएगा. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है. भले ही वो खुद रिटेन होना नहीं चाहते हों या फिर फ्रेंचाइजी उन्हें जाने दे.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 के बाद सन्यास ले सकते है ये दिग्गज खिलाड़ी, इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

हर हाल में, मैं उन्हें फ्रेंचाइजी से अलग होते हुए देखता हूं. मुझे नहीं लगता कि आप रोहित शर्मा को फिर से मुंबई इंडियंस की जर्सी में देखेंगे. ये मेरी समझ है. मैं गलत भी हो सकता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि नए सीजन की शुरुआत में हम किसी भी सूरत में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नहीं देखेंगे.’

आपको बता दें कि रोहित शर्मा भले ही आईपीएल में कहीं से भी खेलें, लेकिन उन्हें ही अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. यहां उनके उप-कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. रोहित ने आईपीएल 2024 हार्दिक की कप्तानी में खेला था. दोनों खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की खबरें लगातार आती रहीं.

लोग दावा करते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. और इसका असर टीम पर भी देखने को मिला. मुंबई इंडियंस के कई मैचों में दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी दिखी. कई खिलाड़ियों ने तो चल रहे मैच में टीम हार्दिक की बजाय टीम रोहित को चुना.

हार्दिक को आईपीएल 2024 में काफी ट्रोल किया गया, लेकिन रोहित ने उन पर एक शब्द नहीं कहा. जबकि उन्होंने अपने भविष्य के बारे में संकेत जरूर दिए. कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले जो वीडियो वायरल हुआ था, वो आपने जरूर देखा होगा.