HomeऑटोमोबाइलPlatina की बादशाहत को ठेस पहुचायेगी Hero की नई Splendor, दमदार इंजन...

Platina की बादशाहत को ठेस पहुचायेगी Hero की नई Splendor, दमदार इंजन से लेकर माइलेज तक सब टाइट

Platina की बादशाहत को ठेस पहुचायेगी Hero की नई Splendor, दमदार इंजन से लेकर माइलेज तक सब टाइट, Hero की बाइक की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। हीरो ने कुछ ही समय पहले अपनी नई Hero Splendor Xtec को पेश किया था। इस बाइक में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलते है। इस बाइक का इंजन भी काफी शानदार है। Hero Splendor के मुकाबले यह बाइक थोड़ी बेहतर है। तो आईये जानते है इस बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में।

Hero Splendor Xtec का दमदार इंजन

Hero Splendor Xtec में आपको दमदार पॉवरफुल इंजन देखने मिलता है। इसमें 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मिलेगा. ये इंजन 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर की टॉर्क को जेनरेट कर पाएगा. आपको इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलेगा।

Platina की बादशाहत को ठेस पहुचायेगी Hero की नई Splendor, दमदार इंजन से लेकर माइलेज तक सब टाइट

maxresdefault 37 1 1

यह भी पढ़े:- Yamaha MT का स्पोर्टी लुक देख झट इम्प्रेस होंगी लड़कियां, जाने प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में

Hero Splendor Xtec के स्मार्ट फीचर्स

Hero Splendor Xtec में आपको बहुत से नए शानदार अपडेटेड फीचर्स देखने मिलते है. एक्साम्प्ल के तौर पर आपको इसमें डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साथ कई सारे अलर्ट की सुविधाएं मिलती है. इन सभी फीचर्स की वजह से इस बाइक की मार्केट में तगड़ी बिक्री हो रही है।

Hero Splendor Xtec में इन फीचर्स की हुई एंट्री

maxresdefault 2023 11 19T113631.381

आपको इसमें रेगुलर वेरिएंट की तरह इस नए बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर और रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर, 130 एमएम फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर, 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे।

Platina की बादशाहत को ठेस पहुचायेगी Hero की नई Splendor, दमदार इंजन से लेकर माइलेज तक सब टाइट

image 232

यह भी पढ़े:- TVS की Raider को मार्केट से खदेड़ने में लगी Honda की नई SP125, स्मार्ट फीचर्स के साथ लुक में भी बवाल

Hero Splendor Xtec की कीमत

कीमत की बात करें तो आपको Hero Splendor Xtec बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 79,911 रुपये है. इस नए बाइक में आपको 4 कलर ऑप्शन मिलते है. जैसे टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन देखने मिलते है।

RELATED ARTICLES