‘पारो गुलाबो’ के नाम से फेमस Bajaj Platina अपने नए मॉडल Platina 125 ABS के साथ जल्द रखेगी मार्केट में कदम, लीक हुआ नया लुक, महंगाई के इस बढ़ते दौर में आज हर कोई चाहता है की अधिक से अधिक माइलेज वाली बाइक हो तो लीजिये बजाज ने नयी बाइक मार्केट में लेके आ रही है इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा इस बाइक में आपको एबीएस ब्रेकिंग तकनीक से लैस है। इसमें अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में स्किडिंग या फिर नियंत्रण खोने से भी बचाती है। चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है……
जानिए नई Bajaj Platina 125 के इंजन के बारे में
इस प्लेटिना बाइक का इंजन एक बहुत ही शक्तिशाली 125 सीसी चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर मिलता है जो इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन की सुविधा बह देता है और 8.6 पीएस का उत्पादन भी करता है।इस बाइक का इंजन 7,000 और 5,000 आरपीएम पर 9.81 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। आपको इसमें आपको नया लुक देखने को भी मिलेगा। इस नई बाइक के लिए चारकोल ब्लैक, वोल्केनिक रेड और बीच ब्लू जैसे रंग मिलता है।

देखिये नई Platina के जबरदस्त ब्रेक
इस बाइक के सामने सब फ़ैल आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बाइक में आपको सीट स्प्रिंग्स और tubeless टायर मिलते है जिन्हें ट्यूब की आवश्यकता ही नहीं होती है। इस बाइक की सवारी और ज्यादा आरामदायक बनाने में ये बहुत मदद करती है। ये बाइक दिखने में बहुत शानदार है और इसमें खास ब्रेक भी दिया गया है।

यह भी पढ़े:- Honda Activa 7G कातिलाना लुक के साथ जल्द होंगी लॉन्च, पलक झपकते ही निकलेगी ‘सननन पिरिरिरि फुर्रररर’, देखिये
देखिये नए फीचर्स
आज हम आपको बता रहे हैं उस सस्ती बाइक के बारे में जिसमें कंपनी ने ABS सिस्टम को जोड़ा है। यहां हम बात कर रहे हैं Bajaj Platina 125CC की जो अपनी कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी सबसे कम कीमत में एबीएस के साथ आने वाली बाइक है।

इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कंपनी ने इस बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। वही बात अगर बाइक के सस्पेंशन सिस्टम की करें तो इस कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्रिन स्प्रिंग इन स्प्रिंग नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम भी दिया गया है।