Business Idea: बंजर ज़मीन पर सिर्फ 15 रूपये का लगाये यह पौधा! 100 साल तक होती रहेगी कमाई, पूरी जानकारी

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us

Business Idea: बंजर ज़मीन पर सिर्फ 15 रूपये का लगाये यह पौधा! 100 साल तक होती रहेगी कमाई, पूरी जानकारी, कुछ समय पहले तक लोग खेती को ज्यादा मुनाफे वाला धंधा नहीं मानते थे. आम सोच थी कि खेती में ज्यादा मेहनत लगती है और मुनाफा कम होता है. लेकिन अब जमाना बदल चुका है. पिछले दशक में लाखों लोगों ने खेती के बिजनेस में हाथ आजमाया है और अच्छी कमाई भी की है. खासकर, अलग-अलग तरह की फसलों की खेती करके.

अक्सर लोगों को लगता है कि गेहूं, चना, धान और दलहन जैसी ही मुख्य फसलें उगाई जाती हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है, खेती एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कई तरह की फसलें उगाई जा सकती हैं. आज हम आपको एक ऐसी फसल की खेती के बारे में बता रहे हैं, जिसे न तो ज्यादा पानी की जरूरत होती है और न ही उपजाऊ जमीन की.

ये भी पढ़े- घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गमलों में लगाए ये आकर्षक और खास सजावटी पौधे! घर दिखेगा स्वर्ग जैसा सुन्दर

यह है जोजोबा की खेती. इस बीज वाले पौधे के बीजों की कीमत 500 रुपये प्रति किलो बताई जाती है. वहीं, इसके पौधे की कीमत सिर्फ 15 से 30 रुपये ही है. लेकिन, जोजोबा के बीजों से निकाले गए तेल को 7000 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाता है. और भी खास बात यह है कि एक बार ये पौधा जड़ पकड़ लेता है, तो 100 से 200 साल तक फल देता है. आइए आपको बताते हैं कि इसकी खेती कैसे की जा सकती है?

Business Idea: जोजोबा की खेती कैसे करें (How to Cultivate Jojoba)

जोजोबा एक सूखे इलाकों में उगने वाला, कई तनों वाला झाड़ या छोटा पेड़ होता है. ये 8 से 19 फुट तक ऊंचा होता है. सबसे खास बात ये है कि जोजोबा की खेती करने के लिए ज्यादा जद्दोजेहद करने की जरूरत नहीं है. इसकी खेती गर्म और सूखी जलवायु में आसानी से की जा सकती है. जोजोबा के पौधे थोड़े से सिंचाई के साथ ही आसानी से बढ़ जाते हैं. रेतीली मिट्टी में जोजोबा के पौधे उगाना सबसे आसान होता है, इसमें किसी भी तरह का खाद डालने की जरूरत नहीं होती है. पानी की कमी से जूझ रहे सूखाग्र इलाकों के लिए जोजोबा की खेती अमृत के समान है.

ये भी पढ़े- घर की खाली छत कमाकर देगी आपको लाखो रूपये! आज ही शुरू करे इन पौधो की खेती

Business Idea: जोजोबा के फायदे (Benefits of Jojoba)

जोजोबा का पौधा मूल रूप से कॉस्मेटिक सामग्री और त्वचा रोगों से जुड़ी दवाइयां बनाने में इस्तेमाल होता है. जोजोबा के बीजों से निकाले गए तेल में वैक्स एस्टर पाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल स्किन मॉइस्चराइजर, बॉडी लोशन, शैंपू और बालों के तेल आदि बनाने में किया जाता है.

100 साल से ज्यादा का पौधा (Plant Age More Than 100 Years)

दुनियाभर में जोजोबा की काफी डिमांड है, इसलिए इस फसल के दाम भी अच्छे मिलते हैं. 20 किलो जोजोबा के बीजों से 10 किलो तेल निकाला जाता है. सबसे खास बात यह है कि जोजोबा के इस पौधे की उम्र 100 साल से भी ज्यादा होती है, यानी एक बार इसे लगाने के बाद ये एक सदी तक फल देता है