आज के समय में प्रकृति के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण भी लोगों का पेड़-पौधे लगाने की ओर रुझान काफी बढ़ गया है। हर किसी को एक खूबसूरत माहौल में जीवन बिताना अच्छा लगता है, और अपने आस-पास की खूबसूरती बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है, अपने आस-पास सुंदर पेड़ लगाना। ऐसे में यदि आप प्लांट नर्सरी का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको काफी मुनाफा हो सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारियां देंगे जिससे आप आसानी से प्लांट नर्सरी का बिजनेस शुरू कर सकते है।
ये भी पढ़े – बिना किसी पैसे से किसान होंगे मालामाल, इस योजना का ले सकते है लाभ, जानिए इसकी पूरी जानकारी
प्लांट नर्सरी क्या है ?
नर्सरी उपजाऊ जमीन का एक छोटा सा हिस्सा होता है, जहां बीज या अन्य साधनों के माध्यम से पेड़ो को तैयार किया जाता है और इन तैयार पेड़ो को किचन, बगीचे या अन्य व्यापारिक उद्देश्य से बाजार में बेचा जाता है। इस व्यापार का उद्देश्य खेतों, घरों और अन्य उद्देश्य के लिए अच्छी किस्म के पौधे या बीज उपलब्ध करवाना है, ताकि अच्छे पेड़ और फसल तैयार जिसे बाजार में बेचकर पैसे कमा सके।
पेड़-पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त करें
यदि आप पौधों की नर्सरी का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पेड़-पौधों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी होगी। जैसे कि प्लांट को उगाने के लिए, उनको बढ़ा करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। पौधों के प्रकार, कौन से औषधीय पौधे, कौन से सजावटी, वास्तु के अनुसार पौधों की जानकारी, और ऐसी तमाम बातें जिनके बारे में ग्राहक आपसे जानकारी ले सकते हैं। आप इसके लिए पहले ट्रेनिंग ले सकते हैं। कई तरह के सेमीनार में भाग ले सकते हैं और आसानी से जानकारी को बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़े – त्योहारी सीजन में यह बिजनेस दीपक की तरह कर देगा आपकी किस्मत में उजाला, कम खर्चे में देगा मोटा मुनाफा, जानिए
नर्सरी का व्यापार कैसे शुरू करें ?
पौधों की नर्सरी का व्यापार शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक जगह का चुनाव करना होगा। जिसकी मिट्टी उपजाऊ हो और जहाँ आप पौधों को बड़ा कर सके, जहाँ बीजों को बोया जा सके। आप चाहें तो छोटे स्तर पर अपने घर के आँगन में भी इसे शुरू इसे कर सकते है। पौधे को लगाने के लिए मिट्टी महत्वपूर्ण चीज है। मिट्टी की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी पौधे उतनी जल्दी बढ़ेंगे इसलिए इनके अच्छे से पोषण के लिए आपको मिट्टी में रेत, खाद आदि अन्य चीजें मिलाकर उसे तैयार करना पड़ता है। नर्सरी में लगाए जाने वाले पौधों को तीन भागों में बांटा जाता है। ताकि उनके बारे में अच्छे से अध्ययन किया जा सके। पहला होता है स्ट्रेच प्लांट नर्सरी, इसमें उन पौधों को शामिल किया जाता है जिनका सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दूसरा है, लैंडस्केप प्लांट नर्सरी, इसमें उन पौधों को शामिल किया जाता है जो बागवानी के लिए बेहतर हो जिन्हें ग्राहक अपने बगीचें में लगा सके। तीसरा प्रकार है व्यापारिक नर्सरी, इसमें वे सभी बीज या पौधे शामिल होते हैं, जिन्हें बड़े स्तर पर बेचा जाता है। जैसे किसानों को बीज या रोपाई के लिए पौधे बेचना।
खर्च और मुनाफा
इस व्यापार को करने के लिए आपको शुरुआत में ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है। आप चाहे में शुरुआत के कुछ समय तक, जब तक काम नहीं बढ़ता, आप और परिवार के लोग मिलकर इसका काम कर सकते हैं। नर्सरी के व्यवसाय में कमाई लागत से दोगुनी से ज्यादा ही होती है। क्योंकि छोटे से छोटे पौधे की भी कीमत लगभग 50 रुपए तो होती ही है, जिसे बड़ा करने की लागत 10-15 रुपए तक आती है। आप बहुत छोटे स्तर पर इसे शुरू करते है और बड़ी नर्सरी से पौधे खरीदकर उन्हे ग्राहको को सप्लाइ करते है, तब भी आप कम से कम 20 से 30 हजार तक का लाभ कमा सकते है।