फुलेरा नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के इस गांव में हुई पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग! भोपाल शहर से महज 48 किलोमीटर दूर

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
फुलेरा नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के इस गांव में हुई पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग! भोपाल शहर से महज 48 किलोमीटर दूर

फुलेरा नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के इस गांव में हुई पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग! भोपाल शहर से महज 48 किलोमीटर दूर, आपने “पंचायत” वेब सीरीज के तीनों सीजन देखे होंगे. तीनों सीजन की शूटिंग एक ही गांव फुलेरा में हुई है. वैसे ये कोई काल्पनिक जगह नहीं है. बल्कि ये असल में मध्य प्रदेश में स्थित है. जहां तपती धूप में कलाकारों ने शूटिंग की है. इस सीरीज को हर बार दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस बार भी मिल रहा है. अलग-अलग किरदारों के अलावा गांव की चीजें भी खूब फेमस हुई हैं. आइए जानते हैं इस गांव के बारे में कुछ खास बातें.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 को लेकर युवराज सिंह की भविष्यवाणी! यह बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन

पंचायत की शूटिंग लोकेशन के बारे में जानें

प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत’ वेब सीरीज की तीसरी किस्त आ चुकी है. इसके 8 एपिसोड 28 मई को स्ट्रीम हो रहे हैं, जिन्हें लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसमें फिर से फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है लेकिन अलग-अलग मुद्दों के साथ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गांव कोई सेट नहीं बल्कि असली गांव है. आइए आपको इसके बारे में सब कुछ बताते हैं.

इस गांव में हुई थी शूटिंग

‘पंचायत’ की शूटिंग यूपी के बलिया जिले के ‘फुलेरा’ में नहीं हुई थी, बल्कि असल में मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोदिया गांव में हुई थी. पूरी स्टार कास्ट और यूनिट दो महीने तक इसी गांव में रही थी.

पानी की टंकी से लेकर प्रधान जी के घर तक, सब कुछ मौजूद है इस गांव में

मध्य प्रदेश के बीचोबीच स्थित महोदिया गांव ‘पंचायत’ सीरीज में दिखाए जाने के बाद सुर्खियों में आया था. प्रधान जी का घर, सीरीज की फेमस पानी की टंकी, पंचायत ऑफिस, पुल और मंदिर, ये सभी चीजें असल में गांव में मौजूद हैं.

दूर नहीं है भोपाल और इंदौर

इस महोदिया गांव से भोपाल 48.7 किमी और इंदौर 153.2 किमी दूर है. यहां सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

गांव की सरपंच है महिला

राजस्थान में फुलेरा नाम का एक कस्बा जरूर है. हालांकि, सीरीज की असली शूटिंग लोकेशन मध्य प्रदेश का महोदिया गांव है. गौर करने वाली बात ये है कि असलियत में इस गांव की सरपंच एक महिला हैं.

ये भी पढ़े- PF का पैसा निकालें अब मोबाइल से…बस करना होगा ये छोटा सा काम

गांव का प्रसिद्ध शिव मंदिर

महोदिया गांव का शिव मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां एक बाजार भी है, जहां घूमने से गांव की कला, खानपान और संस्कृति को जानने और समझने का मौका मिलता है.

महोदिया गांव के आसपास घूमने की जगहें

महोदिया से सिर्फ 9.3 किमी दूर सीहोर में घूमने के लिए कई जगहें हैं, जैसे गणेश मंदिर, कुंवर चैन सिंह का मकबरा, ऑल सेंट्स चर्च और क्रिसेंट वाटर पार्क.

कब जाएं इन गांवों में घूमने?

महोदिया घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक के सर्दियों के महीने होते हैं. क्योंकि इस दौरान धूप कम होती है.