टी20I में Phil Salt का तूफान! विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई, सुपर-8 के मुकाबले में इंग्लैंड को दिलाई शानदार जीत

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
टी20I में Phil Salt का तूफान! विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई, सुपर-8 के मुकाबले में इंग्लैंड को दिलाई शानदार जीत

टी20I में Phil Salt का तूफान! विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई, सुपर-8 के मुकाबले में इंग्लैंड को दिलाई शानदार जीत, सुपर-8 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड (ENG vs WI) के ओपनर Phil Salt ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. फिल साल्ट ने इस मैच में 47 गेंदों में नाबाद 87 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. साल्ट ने 185 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

ये भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी टीम इंडिया! रोहित शर्मा को मिलेगा आराम, कौन होगा नया कप्तान?

टी20I में Phil Salt का तूफान! विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई

रोमारियो शेफर्ड के एक ओवर में ही Phil Salt ने चौकों और छक्कों की बारिश कर दी. Phil Salt ने रोमारियो शेफर्ड द्वारा डाले गए 16वें ओवर में 30 रन बनाकर मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया. Phil Salt रोमारियो शेफर्ड के ओवर में तीन छक्के और तीन चौके लगाने में सफल रहे. ओस से लथपथ इस ओवर ने पूरा मैच ही पलट कर रख दिया. Phil Salt के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी 26 गेंदों में नाबाद 48 रनों की पारी खेली, दोनों ने मिलकर इंग्लैंड को 18वें ओवर में ही जीत दिला दी. इंग्लैंड की टीम इस मैच को 8 विकेट से जीतने में सफल रही. अपनी तूफानी पारी के लिए Phil Salt को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

सुपर-8 के मुकाबले में इंग्लैंड को दिलाई शानदार जीत

साल्ट ने अपनी धुआंधार पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनाए. Phil Salt किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज बन गए हैं. Phil Salt ने टी20आई में वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 32 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा Phil Salt ENG vs WI T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. Phil Salt ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 टी20 इंटरनेशनल पारियों में कुल 478 रन बनाए हैं. ऐसा करके उन्होंने एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा साल्ट टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़े- SA vs USA: सुपर 8 के रोमांचक मुकाबले में 18 रन से जीता साउथ अफ्रीका! अमेरिका को हराने में दक्षिण अफ्रीका के छूटे पसीने

रिकॉर्ड्स की झड़ी (Shower of Records)

  • किसी विरोधी टीम के खिलाफ एक इंग्लैंड बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के (T20I)
    • 32 – फिल साल्ट बनाम WI (2024)
    • 26 – इयोन मोर्गन बनाम NZ
    • 25 – जॉस बटलर बनाम AUS
    • 24 – जॉस बटलर बनाम SA
  • ENG vs WI T20I में सबसे ज्यादा रन
    • 478 – फिल साल्ट (9 पारियां)
    • 423 – एलेक्स हेल्स (13 पारियां)
    • 422 – क्रिस गेल (14 पारियां)
    • 420 – निकोलस पूरन (15 पारियां)
    • 390 – जॉस बटलर (16 पारियां)
  • T20 WC में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर
    • 116* – एलेक्स हेल्स बनाम SL, चटगांव, 2014
    • 101* – जॉस बटलर बनाम SL, शारजाह, 2021
    • 99* – ल्यूक राइट बनाम AFG, कोलंबो RPS, 2012
    • 87* – फिल साल्ट बनाम WI, ग्रोस आइलेट, 2024
    • 86* – एलेक्स हेल्स बनाम भारत, एडिलेड, 2022