बिना किसी परेशानी के निकलेगा PF का पैसा! जाने ऑनलाइन पैसे निकालने का आसान तरीका

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
बिना किसी परेशानी के निकलेगा PF का पैसा! जाने ऑनलाइन पैसे निकालने का आसान तरीका

बिना किसी परेशानी के निकलेगा PF का पैसा! जाने ऑनलाइन पैसे निकालने का आसान तरीका, आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में कभी-कभी अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे वक्त में आपके काम आ सकता है आपका पीएफ का पैसा. सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले हर कर्मचारी के लिए पीएफ या ईपीएफ एक बचत योजना है, जो उन्हें रिटायरमेंट के बाद मिलती है. लेकिन किसी जरूरी वजह से आप अपने पीएफ खाते से पैसा पहले भी निकाल सकते हैं. आइए, आज हम आपको पीएफ से ऑनलाइन पैसे निकालने का आसान तरीका बताते हैं.

ये भी पढ़े- Post Office RD Scheme: गुल्लक की तरह नियमित रूप से करें निवेश, 10 साल में बन जाएंगे 12 लाख

सबसे पहले जानें, क्या है PF?

PF यानी प्रॉविडेंट फंड. इसका पूरा नाम होता है कर्मचारी भविष्य निधि (Employee’s Provident Fund). इस फंड को ईपीएफओ (Employee’s Provident Fund Organization) मैनेज करती है. सरकारी या प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की हर महीने की सैलरी में से एक निश्चित रकम इस फंड में जमा होती रहती है. यह पैसा आपको भविष्य में नौकरी छोड़ते समय या रिटायरमेंट के वक्त मिल जाता है. सरकारी कर्मचारियों को यह पैसा रिटायरमेंट पर और प्राइवेट कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने पर मिलता है.

अगर आपको किसी आपातकालीन स्थिति में पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो आप अपने PF खाते से समय से पहले भी थोड़ा पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आप नीचे बताए गए तीन तरीकों में से कोई भी तरीका अपना सकते हैं. हालांकि, पीएफ से निकाली गई रकम पर सरकार टीडीएस (Tax Deducted at Source) काट लेती है.

ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकालें?

आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://epfindia.gov.in/ www.epfindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पीएफ का पैसा निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपनी यूएएन (UAN) नंबर और पासवर्ड की मदद से ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें. इसके बाद वेबसाइट पर मौजूद ऑनलाइन क्लेम फॉर्म भरें और उसे जमा कर दें.

आपका क्लेम फॉर्म जमा होने के करीब 20 दिनों के अंदर आपका PF का पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा.

ये भी पढ़े- भारत के ये टॉप बैंक दे रहे है FD (Fixed Deposit) पर सबसे ज्यादा ब्याज! बेहतर फ्यूचर के लिए आज ही करे निवेश

PF का पैसा निकालते वक्त आपको दो विकल्प दिए जाते हैं:

  • पूरा पीएफ निकालना (Full PF Settlement): अगर आप पूरी तरह से नौकरी छोड़ रहे हैं, तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं.
  • आंशिक पीएफ निकालना (Partial PF Withdrawal): अगर आपको किसी जरूरी काम के लिए थोड़े पैसों की जरूरत है, तो आप इस विकल्प को चुन सकते हैं. आंशिक निकासी के कुछ नियम और शर्तें होती हैं, जिन्हें आपको पूरा करना होगा.

ऑफलाइन PF का पैसा कैसे निकालें?

आप पीएफ का पैसा ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी ईपीएफओ दफ्तर जाना होगा. वहां से आपको पीएफ क्लेम करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा. इस फॉर्म को भरें और साथ में जरूरी दस्तावेज लगाकर जमा कर दें.

ऑनलाइन आवेदन की तरह ही, ऑफलाइन फॉर्म जमा करने के बाद भी करीब 20 दिनों में आपका पीएफ का पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा.

मोबाइल ऐप से पीएफ का पैसा कैसे निकालें?

कर्मचारियों की सुविधा के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने UMANG मोबाइल ऐप पर भी पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा दे दी है. इसके लिए अपने मोबाइल में UMANG ऐप डाउनलोड करें और अपनी यूएएन आईडी नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.