Monday, March 27, 2023

Petrol-Diesel Price Today : तेल कंपनियों की ओर से आज जारी किए गए नए रेट

Petrol-Diesel Price Today : देश में करोड़ों लोग रोजाना अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर पहुंचते हैं। ऐसे लोगों के लिए बड़ी खबर यह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी स्थिरता जारी है और रेट में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Petrol-Diesel :- तेल कंपनियों की ओर से आज जारी किए गए नए रेट के मुताबिक रविवार को भी पेट्रोल और डीजल पूर्व के रेट पर ही उपलब्ध होगा। अब देखने वाली बात यह है कि उपभोक्ताओं की पेट्रोल और डीजल का रेट घटने की उम्मीद कब पूरी हो पाती है।

Petrol-Diesel Price Today

rate will remain the same

तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन सुबह पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी किया जाता है। आज जारी किए गए नए रेट में तेल कंपनियों में साफ किया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत बनी रहेगी। गत 21 मई को एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट से उपभोक्ताओं को काफी फायदा हुआ था। उसके बाद करीब तीन महीने से कीमतों में कोई अंतर नहीं आया है। वैसे कीमतों में लगातार स्थिरता बने रहने के कारण सरकार को महंगाई पर काबू पाने में मदद जरूर मिली है।

Petrol-Diesel Price Today

Today’s rate in major cities
Petrol in Delhi Rs 96.72 and Diesel Rs 89.62 per liter

Petrol in Mumbai Rs 111.35 and diesel Rs 97.28 per liter

Petrol in Lucknow Rs 96.57 and diesel Rs 89.76 per liter

Petrol in Kolkata Rs 106.03 and Diesel Rs 92.76 per liter

Petrol in Gurugram Rs 97.18 and diesel Rs 90.05 per liter

Petrol in Amritsar Rs 96.77 and Diesel Rs 87.11 per liter

Petrol in Jaipur Rs 108.48 and diesel Rs 93.72 per liter

Petrol in Chennai 102.63. Rs and diesel Rs 92.76 per liter

Petrol in Noida Rs 96.57 and Diesel Rs 89.96 per liter

Petrol in Patna Rs 107.24 and diesel Rs 94.04 per liter

Petrol in Bengaluru Rs 101.94 and diesel Rs 87.89 per liter

Petrol in Thiruvananthapuram Rs 107.71 and diesel Rs 96.52 per liter

Petrol in Bhubaneswar Rs 103.19 and Diesel Rs 94.76 per liter

Petrol in Port Blair Rs 84.10 and Diesel Rs 79.74 per liter

Petrol in Chandigarh Rs.96.20 and Diesel Rs.84.per liter

Petrol in Raipur Rs 102.66 and Diesel Rs 95.64 per liter

Petrol in Ranchi Rs 99.84 and diesel Rs 94.65 per liter

Petrol in Varanasi Rs 97.17 and diesel Rs 90.35 per liter

Petrol in Gorakhpur Rs 96.51 and Diesel Rs 89.70 per liter

Petrol-Diesel Price Today

Why is the rate likely to drop?

पेट्रोल और डीजल का रेट घटने की उम्मीद अनायास ही नहीं जगी है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत घटने की उम्मीद जताई जा रही है। गुरुवार को सुबह डब्यूकी टीआई क्रूड का भाव ग‍िरकर 87.68 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर था जबकि ब्रेंट क्रूड टूटकर 93.26 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी बाजार में क्रूड ऑयल अब 90 डाॅलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है

कुछ जानकार आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल की कीमतों में भारी गिरावट की उम्मीद जता रहे हैं। इसी कारण तेल उपभोक्ताओं को तेल कंपनियों से पेट्रोल और डीजल का रेट घटाने की उम्मीद जगी है। आने वाले दिनों में इसका असर लिखने की उम्मीद बताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular