Thursday, October 5, 2023
Homeकाम की बातPasport बनवाना हुआ और आसान, अब ना लंबी लाइन में लगने की...

Pasport बनवाना हुआ और आसान, अब ना लंबी लाइन में लगने की ज़रूरत बस कुछ ही मिनटों में बन कर हो जायेगा रेडी

Passport Aplication Verification: इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए पासपोर्ट एप्लिकेशन प्रोसेस में 5 अगस्त से बड़ा बदलाव कर दिया है। अब नए पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी प्लेटफॉर्म डिजीलॉकर के जरिए प्लेटफॉर्म पर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। जब आप एक बार डाक्यूमेंट्स अपलोड कर लेंगे तो आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in के जरिए पासपोर्ट आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।

बता दें कि विदेश मंत्रालय (एमईए) की तरफ से कहा गया कि आवेदक के द्वारा दस्तावेज अपलोड करने के लिए डिजीलॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें आवेदन प्रोसेस के दौरान डॉक्यूमेंट्स की ओरिजिनल फिजिकल कॉपी ले जाने की जरूरत नहीं होगी। वैसे इस हिसाब से देखा जाए तो ऐसे एप्लीकेशन प्रोसेस बड़ी जल्दी पूरा हो जाएगा।

Passports

क्या है डिजिलॉकर?

डिजिलॉकर भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली सर्विस है। इसका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने विभिन्न सरकारी डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकते हैं। आप इसे कभी भी एक्सेस कर सकते हैं और इसमें यूजर्स ड्राइवर का लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, आधार, राशन कार्ड, शैक्षणिक मार्कशीट और बहुत कुछ सुरक्षित रख सकते हैं।

digilocker 1280x720 1

वहीं अब मंत्रालय की तरफ से ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए डिजीलॉकर के जरिए से आधार दस्तावेजों के उपयोग की अनुमति दे दी गई है। डिजिलॉकर यूजर्स को शिक्षा प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और मतदाता पहचान पत्र जैसे महत्वपूर्ण आधिकारिक दस्तावेजों को सुरक्षित करने और उन तक पहुंचने की अनुमति देता है, जिससे यह प्रोसेस आवेदकों के लिए और भी तेज और अधिक सुविधाजनक हो जाती है।

RELATED ARTICLES