पापा की परी गलती से चला बैठी स्कूटी, समझ बैठी थी हेलीकॉटर परन्तु उड़ा ही नहीं, देखिये ये खतरनाक स्कूटी वायरल वीडियो, अपनी हंसी को रोक नहीं पाओगे

0
175
viral

सोशल मीडिया की दुनिया में ज्यादातर वेडिंग वीडियो और फनी वीडियो ही शेयर किए जाते हैं. लेकिन अभी जो वीडियो सामने आया है वो अलग ही तरह का है. इसमें लड़की ने इस अंदाज में स्कूटी चलाई और फिर उसके साथ जो हुआ उसे देख किसी के लिए भी हंसी को रोक पाना आसान नहीं है. इसमें देख सकते हैं कि लड़की बाहर जाने के लिए स्कूटी निकालती है और जैसे ही उसे सड़की की ओर मोड़ती है खेल हो जाता है. फ्रेम में दिख रहा आगे का नजारा वाकई फनी है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े : पाकिस्तान से बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसा खतरनाक तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद हुआ नजारा, एक यूजर ने कहा- ‘चेक कर लो भाई, कहीं…

गलत स्कूटी चला बैठी लड़की girl riding wrong scooty

वायरल हो रहे वीडियो को देख मालूम चलता है कि लड़की ने बाहर जाने के लिए घर से स्कूटी को निकाला है. वो जैसे ही स्कूटी सड़क की ओर घुमाती है बैलेंस खो देती है. लड़की यहां एक्सीलेटर भी ऐंठ देती है. वो स्कूटी पर बैठे-बैठे वापस घर की गेट तक पहुंच जाती है. स्कूटी गेट पर ही टंग जाती है और लड़की उसका हैंडल पकड़े रहती है. मालूम होता है कि बाद में कुछ लोगों ने आकर स्कूटी को वहां से नीचे उतारा. इस हादसे से लड़की काफी सहमी दिख रही है.

यहां देखें वीडियो watch video here

यह भी पढ़े : Indian Desi Jugaad Video आप ने बैलगाड़ी बहुत देखी होंगी पर ऐसी जुगाड़ू नहीं, ताऊ का ये जुगाड़ देख विदेशी भी सर पकड़ने लगे

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल Viral on different platforms of social media

पापा की परी गलती से चला बैठी स्कूटी, समझ बैठी थी हेलीकॉटर परन्तु उड़ा ही नहीं, देखिये ये खतरनाक स्कूटी वायरल वीडियो, अपनी हंसी को रोक नहीं पाओगे लड़की ने जिस तरह से स्कूटी चलाई वो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. चंद सेकेंड के इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. हजारों व्यूज इस वीडियो को मिल चुके हैं.