पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास! कर दिखाया ये कारनामा

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास! कर दिखाया ये कारनामा

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास! कर दिखाया ये कारनामा। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Haris Rauf ने एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे और सबसे तेज तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कमाल न्यूयॉर्क के काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में कनाडा के खिलाफ किया.

ये भी पढ़े- IND vs USA: अमेरिका के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुवात कर सकते है यशस्वी, इस स्टार खिलाड़ी की छुट्टी तय!

Haris Rauf को इस मुकाम तक पहुंचने में सिर्फ 71 मैच लगे. हालांकि, वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं. आइए डालते हैं एक नजर उन टॉप गेंदबाजों पर जिन्होंने अपने करियर में 100 विकेट लिए हैं.

सबसे तेज 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीटीममैच
राशिद खानअफगानिस्तान53
वानिंदु हसरंगाश्रीलंका63
हारिस रऊफपाकिस्तान71
मार्क अडायरआयरलैंड72
बिलाल खानओमान72

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी! ख़राब प्रदर्शन के चलते फैंस बोले- “नाम बड़े दर्शन छोटे”

इस लिस्ट में Haris Rauf को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज हैं. इसमें सबसे ऊपर हैं अफगानिस्तान के राशिद खान, जो अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सिर्फ 53 मैचों में ही 100 विकेट पूरे कर लिए. अपनी गेंदों में विविधता और गति को नियंत्रित करने की क्षमता के साथ वो लगातार टीम के लिए कमाल करते रहते हैं.

इसी तरह श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने भी सिर्फ 63 मैचों में 100 विकेट लेकर टीम के लिए अपनी अहमियत साबित की है.