पाकिस्तान के बाद अब पोलैंड से बच्चा लेकर आई महिला, सीमा-सचिन जैसी एक नई कहानी हो रही वायरल, सीमा पार से आई पाकिसातनी सीमा हैदर का मामला अभी सुलझ नहीं पाया था और अब एक और महिला भारत आ पहुंची है।पोलैंड की एक महिला को सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान झारखंड के एक युवक से प्रेम हो गया। विदेशी महिला की एक छह साल की बेटी भी है। लेकिन अपने प्रेम के खातिर वो सात समंदर पार झारखंड आ पहुंची। हजारीबाग पहुंची महिला फिलहाल अपने प्रेमी के घर रह रही हैं। महिला का नाम पोलाक बारबरा है, जो इन दिनों हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत खुटरा गांव में अपने प्रेमी मो. शादाब के घर में रह रही है। बारबरा और शादाब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं।
आपको बता दे की इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की अंजू अपनी लव स्टोरी के लेकर मीडिया की सुर्खियां में बने हुए हैं. अब इसी तरह की एक और लव स्टोरी सामने आई है, जो पोलैंड की महिला और भारत के युवक से जुड़ी है. पोलैंड की एक महिला इंस्टाग्राम पर झारखंड के एक युवक के साथ चैटिंग करते हुए उससे इस कदर मोहब्बत कर बैठी कि वह अपनी छह साल की बेटी के साथ सात समंदर पार उसके घर पहुंच गई है. महिला का नाम पोलाक बारबरा है, जो इन दिनों हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत खुटरा गांव में अपने प्रेमी मो. शादाब के घर में रह रही है. बारबरा और शादाब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं. बारबरा का अपने पति से तलाक हो चुका है. वह चाहती हैं कि शादाब उससे शादी कर उसके साथ पोलैंड में सेटल हो जाए.
यह भी पढ़े :शख्स गाड़ी को बना दिया आलिशान बेडरूम, ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा कंही, वीडियो वायरल
45 वर्ष की बारबरा को इंस्टग्राम पर शादाब से हुआ प्यार
बारबरा की उम्र 45 वर्ष है जबकि उसका प्रेमी शादाब 35 साल का है. इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती 2021 में हुई थी. चैटिंग करते हुए दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे. बारबरा ने भारत आने के लिए वीजा अप्लाई किया. लंबी प्रक्रिया के बाद कुछ दिनों पहले वीजा मिलते ही वह हजारीबाग पहुंची. कुछ रोज होटल में रहने के बाद वह पिछले पांच दिनों से शादाब के गांव में उसके घर में रह रही है. हालांकि, गांव पहुंचते ही उसे गर्मी ने इस कदर परेशान किया कि शादाब को दो एसी लगाना पड़ा. विदेशी मेहमान के लिए एक नया कलर टीवी भी लगाया गया है.
शादाब के गांव में बच्चे के साथ रह रही बारबरा
खास बात यह है कि शादाब की प्रेमिका उसके घर में घरेलू कामकाज में हाथ भी बंटा रही है. वह गाय का गोबर और कचड़ा भी साफ कर रही है. बारबरा को देखने के लिए उसके घर पर रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. इससे वह परेशान हो उठी है. वह कहती हैं कि हिन्दुस्तान उसे बेहद खूबसूरत देश लगा है. यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं, लेकिन जब लोग दिन भर हमें घेरे रहते हैं तो परेशान हो जा रही हूं. विदेशी महिला के गांव पहुंचने की खबर पाकर हजारीबाग मुख्यालय के डीएसपी राजीव कुमार और इलाके के दारोगा अभिषेक कुमार ने खुटरा पहुंचकर बारबरा से बातचीत की. उसने पुलिस अधिकारियों को अपना वीजा दिखाया. हालांकि, गांव पहुंचते ही उसे गर्मी ने इस कदर परेशान किया कि शादाब को दो एसी लगाना पड़ा। विदेशी मेहमान के लिए एक नया कलर टीवी भी लगाया गया है।
पुलिस टीम ने देखा वीजा
विदेशी महिला के गांव पहुंचने की खबर पाकर हजारीबाग मुख्यालय के डीएसपी राजीव कुमार और इलाके के दारोगा अभिषेक कुमार ने खुटरा पहुंचकर बारबरा से बातचीत की। उसने पुलिस अधिकारियों को अपना वीजा दिखाया।
पोलैंड में महिला के पास बंगला-गाड़ी सबकुछ
बारबरा ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अपने देश लौट जाएंगी। उनकी कोशिश होगी कि शादाब को पोलैंड का वीजा दिलवा सकें। बारबरा वहां नौकरी करती हैं। उनके पास बंगला-गाड़ी सब कुछ है।
यह भी पढ़ें :जब गाँव में मंदिर के चक्कर लगाने लगा शेरों का काफ़िला, फिर पुजारी ने खदेड़ने लगाई तरकीब, वीडियो वायरल
शादाब पोलैंड जाने को तैयार
शादाब ने हार्डवेयर नेटवर्किंग में डिप्लोमा हासिल किया है। वह कहता है कि करियर की तलाश में वह पोलैंड जाना चाहता है। उसकी भी इच्छा है कि बारबरा के साथ उसकी शादी हो जाए। बारबरा ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अपने देश लौट जाएंगी. उनकी कोशिश होगी कि शादाब को पोलैंड का वीजा दिलवा सकें. बारबरा वहां नौकरी करती हैं. उनके पास बंगला-गाड़ी सब कुछ है. शादाब ने हार्डवेयर नेटवर्किंग में डिप्लोमा हासिल किया है. वह कहता है कि करियर की तलाश में वह पोलैंड जाना चाहता है. उसकी भी इच्छा है कि बारबरा के साथ उसकी शादी हो जाए