Oppo Reno10 Pro 5G: चकाचक डिजाइन और धांसू कैमरा के साथ Oppo Reno10 Pro 5G स्मार्टफोन ने उड़ाया गर्दा, लुक देख के लेने को मचल जायेंगे लोग। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अब भारत में Oppo Reno10 Series को लॉन्च कर दिया है. लाइनअप में तीन फोन्स (Oppo Reno10 Pro Plus, Oppo Reno10 Pro और Oppo Reno10) पेश हुए हैं. Oppo Reno10 Pro सीरीज का बीच का फोन है, जिसमें दमदार फीचर्स मिलते हैं. फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जो काफी शानदार है. इसके साथ ही इसमें बैटरी भी अच्छी मिलती है. आइए आगे जानते हैं इस फोन के बारे में…
Oppo Reno10 Pro 5G का शानदार डिजाइन

डिजाइन की बात करे तो कंपनी ने Reno10 Pro के डिजाइन को बाकी फोन्स से अलग डिजाइन में पेश किया है। इस फोन का मेटल फ्रेम इसको और प्रीमियम बनाता है. कर्व्ड डिस्प्ले के साथ प्लास्टिक फ्रेम के साथ कर्व्ड ग्लास सैंडविच डिजाइन शानदार काम करता है. इसके साथ ही फोन का कैमरा आइलैंड थोड़ा अलग और स्टाइलिश लगता है. लेकिन यह थोड़ा बाहर निकला हुआ है, फ्लैट सर्फेस पर रखने से थोड़ा डगमगाने लगता है.
चकाचक डिजाइन और धांसू कैमरा के साथ Oppo Reno10 Pro 5G स्मार्टफोन ने उड़ाया गर्दा, लुक देख के लेने को मचल जायेंगे लोग
Oppo Reno10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो के Reno10 Pro 5G स्मार्टफोन में FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.7-इंच 1.5K रिजॉल्यूशन कर्व्ड OLED स्क्रीन और फास्ट इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. डिस्प्ले 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. Oppo Reno10 Pro का डिजाइन और कैमरा काफी शानदार है. फोन का टेलीफोटो लेंस और बैटरी लाइफ काफी अच्छी है. फोन दो कलर (ग्लॉसी पर्पल और सिल्वरी ग्रे) में आता है.
चकाचक डिजाइन और धांसू कैमरा के साथ Oppo Reno10 Pro 5G स्मार्टफोन ने उड़ाया गर्दा, लुक देख के लेने को मचल जायेंगे लोग
Oppo Reno10 Pro 5G फ़ोन का कैमरा और बैटरी लाइफ

कंपनी के इस Reno10 Pro फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का टेलीफोटो पोट्रेट लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा मिलता है. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. वही Oppo Reno10 Pro में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसको फुल चार्ज में आराम से एक दिन तक चलाया जा सकता है.