OPPO Reno आज मचाएगा कोहराम , लांच करेगा 3 स्मार्टफोन , 64MP दमदार कैमरे के साथ कई शानदार फीचर्स

By सचिन

Published on:

Follow Us

OPPO Reno आज मचाएगा कोहराम , लांच करेगा 3 स्मार्टफोन , 64MP दमदार कैमरे के साथ कई शानदार फीचर्स, आज 10 जुलाई को चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो (OPPO) भारत में OPPO Reno की नई सीरीज लांच करने जा रहा है। सीरीज के तहत Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 pro और Oppo Reno 10 Pro Plus को लॉन्च किया जाएगा। Oppo Reno 10 सीरीज में 64MPदमदार कैमरे के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स। कंपनी का ऑनलाइन लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। सीरीज में 3 स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं। इनमें ओप्पो रेनो 10, ओप्पो रेनो 10 प्रो और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ इंडस्ट्री का पहला 64MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा पेश करेगी। ये सबसे पतला और हल्का पेरिस्कोप कैमरा होगा। ये कैमरा रेनो10 प्रो+ के साथ दिया जाएगा।

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 10 5G Series को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। कंपनी इस सीरीज को 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज के तहत Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 pro और Oppo Reno 10 Pro Plus को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी है। कंपनी के अनुसार, रेनो 10 प्रो प्लस को 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो पोरट्रेट कैमरे से लैस किया जाएगा। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी फ्लैगशिप IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़े :छूना मना है! दुकानदार ने लगाई टमाटर पर z+ सिक्योरिटी , तैनात किये बाउंसर

OPPO Reno 10 सीरीज की इतनी होगी कीमत

OPPO RENO 10

कंपनी प्रीमियम सेगमेंट की इस स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च कर चुकी है। भारत में रेनो 10 को लगभग 30,000 रुपए, रेनो 10 प्रो को करीब 40,000 रुपए और रेनो 10 प्रो+ को लगभग 55,000 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। बायर्स के लिए रेनो सीरीज के ये फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ऑफिशियल वेबसाइट ओप्पो इंडिया ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से उपलब्ध होगी।

OPPO Reno 10 5G के स्पेसिफिकेशन

Reno 10 series

प्रोसेसर और स्टोरेज

ओप्पो रेनो 10 सीरीज फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो रेनो 10 प्रो+ मॉडल में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा। रेनो 10 प्रो में स्नेपड्रेगन 778G प्रोसेसर हो सकता है। रेनो 10 में डायमेनसिटी 7050 प्रोसेसर मिल सकता है। स्टोरेज के मामले में रेनो 10 प्रो+ और रेनो 10 प्रो में 12GB रैम +256GB स्टोरेज और रेनो 10 में 8GB रैम + 256GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है।

फुल HD+होगा डिस्प्ले

oppo reno 10 5g series

ओप्पो रेनो 10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में 6.74 इंच का फुल HD+ एमोलेड पैनल मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz टच सेंपलिग रेट पर काम करता है। ये स्क्रीन 3D कर्व्ड होगी। सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास दिया जा सकता है।

27 मिनिट में करेगा फुल चार्ज

befunky 2023 6 3 9 50 40 860x483 1

ओप्पो रेनो 10 प्रो+ डिवाइस में 4700 mAh बैटरी मिलेगी, जिसे चार्ज करने के लिए 100 वॉट का सूपरवूक (SUPERVOOC) फ्लैश चार्जिंग तकनीक वाला चार्जर मिलेगा। ये फोन को 27 मिनिट में फुल चार्ज कर देगा। ओप्पो रेनो 10 प्रो में 4600 mAh की बैटरी और 80 वॉट का सूपरवूक (SUPERVOOC) चार्जर दिया जाएगा। बेस मॉडल ओप्पो रेनो 10 5000mAh बैटरी और 67 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

यह भी पढ़े :आइसक्रीम बनाने शख्स ने लगाया तिकड़म , टायर के देसी जुगाड़ से ऐसे किया तैयार , वीडियो देख लोग पड़ गए सोच में

64MP दमदार पोर्ट्रेट कैमरा

befunky 2023 6 3 9 50 40 860x483 2

रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ दोनों स्मार्टफोन में OIS के साथ सोनी IMX890 सेंसर वाला 50MP का मैन कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ रेनो 10 प्रो में 32MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा और रेनो 10 प्रो+ में OIS के साथ 64MP टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा के साथ आएगा।

इसके बेस मॉडल रेनो 10 में OIS के साथ 64MP का अल्ट्रा-क्लियर मैन कैमरा और 32MP का टेलीफोटो पोर्ट्रेट लेंस मिलेगा। तीनों ही स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32MP का अल्ट्रा क्लियर सेल्फी कैमरा मिलेगा।