Friday, March 31, 2023

Oppo ने लाया सबसे सस्ता 5g स्मार्टफ़ोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ दमदार फीचर्स, जाने कीमत

Oppo Reno 8Z 5G Smartphone: Oppo ने लाया सबसे सस्ता 5g स्मार्टफ़ोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ दमदार फीचर्स, जाने कीमत स्मार्टफोन की दुनिया में चाइना कंपनियों ने अपना कदम रखा, तब से एंड्रॉयड स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका का मचा हुआ है | सबसे अच्छा और सबसे खास और टिकाऊ स्मार्टफोन की बात करें तो फिलहाल अभी चाइनीस कंपनियां कम कीमतों पर भी अच्छे फीचर्स उपलब्ध करा रहा है पिछले कई वर्षों से चाइनीस कंपनियां वीवो, जियोनी, हुवेई, वनप्लस, ओप्पो, टेक्नो, Xiaomi और रियलमी जैसे चाइनीस स्मार्टफोन कंपनियां दबदबा बड़ा है | आज इस आजकल में हम बात करने जा रहे हैं यह तो द्वारा हाल ही में लांच किए गए OPPO Reno 8Z 5G स्मार्टफोन के बेहद कम कीमत वाले इस एंड्राइड मोबाइल को आप एक से बढ़कर एक नए धाकड़ फीचर्स मुहैया कराए गए हैं

Oppo ने लाया सबसे सस्ता 5g स्मार्टफ़ोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ दमदार फीचर्स, जाने कीमत

1208194 oppo

इस एंड्राइड स्मार्टफोन बात की जाए तो ओप्पो द्वारा Reno 8 Series के स्टैंडर्ड पुरुष और 2 प्लस भेजिए का यह चौथा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है बुक लांच किया जा रहा है | स्मार्टफोन की डिस्प्ले देखा जाए तो 6.4-इंच का है | वही इस फोन में 64MP धमाकेदार कैमरा मुहैया कराया गया है | जो लोगों को काफी आकर्षण कर रहा है | पता है कि स्मार्ट फोन में 4,500mAh दमदार बैटरी मुहैया कराई गई है | चलिए कुछ इस नए स्मार्टफोन के कुछ अन्य फीचर्स को भी देते हैं

Oppo Reno 8Z 5G Smartphone के दमदार फीचर्स

OPPO Reno फोन में आपको 6.43-इंच का AMOLED दिया जा रहा है | वहीं उक्त स्मार्टफोन में HD+ रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है | साथ ही साथ स्मार्ट फोन के स्क्रीन में ही आपको फिंगरप्रिंट स्केनर भी मिल जाता है | इतना कि नहीं इसमें कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर और गैलेक्सी S21 की तर्ज पर रेगुलेटर कैमरा माड्यूल भी लगाया गया है

1253028 557

Oppo ने लाया सबसे सस्ता 5g स्मार्टफ़ोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ दमदार फीचर्स, जाने कीमत

अगर आप दमदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा | इसके अलावा इस स्मार्टफोन OPPO Reno 8Z 5G में ट्रिपल रियर कैमरे भी उपलब्ध कराया गया है | उसमें कैमरा मेगापिक्सल हिसाब से मिलेगा सेटअप 64MP का मुख्य सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP | वह कैमरा 16MP का रहेगा

OPPO Reno 8Z 5G

इस फोन में बात की जाए स्टोरेज की तो फिलहाल 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिलता है | साथ ही साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए आप चाहे तो इसमें स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते हैं | वहीं इस स्मार्टफोन में 4500 एमएच की बैटरी यूनिट है | जो 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है | इस डिवाइस में Android 12 OS के साथ आता है | जो ColorOS 12.1 से बनाया गया है इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन OPPO Reno, 5G में डुएल सिम सपोर्ट, 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जैसे नॉर्मल फीचर्स भी मौजूद है

RELATED ARTICLES

Most Popular