Oppo ने लॉन्च किया A78 5G स्मार्टफोन, इस नये मोबाइल पर मिल रहा है 5899 रुपये की छूट ऐसे उठाये ऑफर का लाभ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo वर्ष 2023 का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया । Oppo A78 5G को कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया है। कंपनी ने ट्विट करते हुए कहा था कि 5G की शुरुआत हो चुकी है और Oppo A78 5G के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और फास्ट स्पीड का एक्सपीरियंस करने का यह सही समय है। इस फोन में कई बढ़िया फीचर्स दिए जा सकते हैं जिसमें 33 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 8GB की रैम, ड्यूल रियर कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट दिया जा सकता है। चलिए जानते हैं इस फोन के संभावित फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल।
Oppo ने लॉन्च किया A78 5G स्मार्टफोन, इस नये मोबाइल पर मिल रहा है 5899 रुपये की छूट ऐसे उठाये ऑफर का लाभ
Oppo A78 5G के संभावित फीचर्स Possible features of Oppo A78 5G
Oppo A78 5G में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही 33 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में माली-जी7 एमसी2 जीपीयू प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है। Oppo A78 5G को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 8 जीबी तक की वर्चुअल मेमोरी सपोर्ट भी दिया गया है।
Oppo ने लॉन्च किया A78 5G स्मार्टफोन, इस नये मोबाइल पर मिल रहा है 5899 रुपये की छूट ऐसे उठाये ऑफर का लाभ

Oppo A78 5G कीमत और कैमरा
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट फेसिंग सेंसर दिया गया है। दोनों कैमरा सेंसर 30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। क्या हो सकती है कीमत: इस डिवाइस की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। Oppo ने घोषणा की है कि वह 2023 से चुनिंदा मॉडलों के लिए ColorOS अपडेट रोलआउट करेगा। साथ ही यह भी कहा है कि ये मॉडल्स Android 13 पर आधारित होंगे।
Oppo A78 5G Smartphone Sale in Amazon India
Oppo ने लॉन्च किया A78 5G स्मार्टफोन, इस नये मोबाइल पर मिल रहा है 5899 रुपये की छूट ऐसे उठाये ऑफर का लाभ ओप्पो ए78 5जी का सिंगल वैरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया पर शुरू हो गई है। इस दौरान फोन पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसकी कीमत वैसे तो 21,999 रुपये है लेकिन इसका इंट्रोडक्शन प्राइस 18,999 रुपये है।
Oppo ने लॉन्च किया A78 5G स्मार्टफोन, इस नये मोबाइल पर मिल रहा है 5899 रुपये की छूट ऐसे उठाये ऑफर का लाभ

Oppo A78 5G Discount and Offers
- ओप्पो A78 5G को अमेजन पर 21,999 रुपये की जगह 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत पर 14 प्रतिशत छूट दी जा रही है। आप इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया के जरिए खरीद सकते हैं।
- इसके अलावा फोन पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके तहत एसबीआई, वनकार्ड, आईसीआईसीआई, एयू फाइनेंस या आईडीएफसी बैंक से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत तक की छूट पाई जा सकती है। ऐसे में ग्राहक अपने 1899 रुपये तक बचा सकते हैं।
- फोन पर 1000 रुपये की और छूट दी जा रही है लेकिन ये एक एक्सचेंज डिस्काउंट है। अगर आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन है जो लेटेस्ट मॉडल में आता हो तो फोन की कीमत पर 1000 रुपये की और छूट मिल सकती है। इस तरह से आपको फोन पर कुल 5899 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस तरह से आपके लिए फोन की कीमत सिर्फ 16100 रुपये हो सकती है