Saturday, September 23, 2023
HomeटेकOPPO ने लांच किया 30 घंटों का प्‍लेबैक ऑफर करने वाला Enco...

OPPO ने लांच किया 30 घंटों का प्‍लेबैक ऑफर करने वाला Enco Air 3 Pro ईयरबड, जानें कीमत और खुबिया

Oppo Enco Air 3 Pro Earbuds: OPPO ने लांच किया 30 घंटों का प्‍लेबैक ऑफर करने वाला Enco Air 3 Pro ईयरबड, जानें कीमत और खुबिया. मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए Reno स्‍मार्टफोन सीरीज के साथ ही अपना नया Oppo Enco Air 3 Pro ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. बता दे की इस नए ईयरबड्स को 30 घंटे तक की बैटरी बैकअप के साथ लाया गया है। यह Enco Air 2 Pro का अपग्रेटेड रूप है। आपको इस नए ईयरबड्स कई लेटेस्ट और लाजवाब फीचर्स भी मिल रहे हैं। तो आईए Oppo Enco Air 3 Pro की कीमत और इसकी खूबियों के बारे में जानते है।

Oppo Enco Air 3 Pro ईयरबड्स की कीमत और कलर ऑप्शन

image 595

Oppo Enco Air 3 Pro की कीमत और उपलब्‍धता ओपो ने अपने इस नए ईयरबड्स Enco Air 3 Pro को ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। जिसकी भारत में कीमत 4,999 रुपये है। इस बड्स की बिक्री फ्लिपकार्ट और ओप्पो की ऑफ‍िशियल साइट के साथ ही रिटेल स्टोर पर शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े: 108MP कैमरा के साथ Tecno ने लांच किया अपना धुआँधार 5G स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशन और कीमत

OPPO ने लांच किया 30 घंटों का प्‍लेबैक ऑफर करने वाला Enco Air 3 Pro ईयरबड, जानें कीमत और खुबिया

Oppo Enco Air 3 Pro ईयरबड की पावरफुल बैटरी

image 596

आपको इस नए दमदार Oppo Enco Air 3 Pro ईयरबड में पावरफुल 43mAh की बैटरी देखने को मिलती है, जबकि इसके चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी के साथ USB Type -c चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। कंपनी की मानें तो ईयरबड्स के साथ चार्जिंग केस को फुल चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगेगा, जबकि सिर्फ ईयरबड्स को फुल चार्ज करने के लिए 90 मिनट में ही यह फुल चार्ज हो जायेगा। यह ईयरबड लोगो को काफी पसंद आ रहा है।

Oppo Enco Air 3 Pro ईयरबड 30 घंटों का प्‍लेबैक ऑफर करेगा

आपको जानकारी के लिए बता दे की Oppo Enco Air 3 Pro ईयरबड चार्जिंग केस फुल चार्ज होने पर ईयरबड्स टोटल 30 घंटों का प्‍लेबैक ऑफर करेगा। इस नए ईयरबड में 12.4mm के डायनेमिक ड्राइवर दिया गया हैं, जो 20Hz से लेकर 40kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज ऑफर करता है। साथ ही यूजर को एक अलग साउंड को एक्‍सपीरियंस देने में मदद करता है।

Oppo Enco Air 3 Pro ईयरबड में मिलेगा Active Noise Cancellation फीचर्स

image 597

इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) यानि की सक्रिय शोर रद्दीकरण जैसे बेहतरीन फीचर को भी शामिल किया गया है, जो बाहरी शोर को कम करने में सहायता करात है। Oppo Enco Air 3 Pro में ब्‍लूटूथ रेंज 10 मीटर तक होती है। ये LDAC, AAC और SBC ब्‍लूटूथ कोडेक्‍स को भी सपोर्ट करने में सक्षम है। ब्‍लूटूथ वर्जन 5.3 इनका स्‍टैंडर्ड सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़े: महंगे फोन्स की बैंड बजाने आ रहा Redmi का शानदार 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स, जाने खुबिया

Oppo Enco Air 3 Pro को मिली IP55 रेटिंग

image 598

आपको जानकारी के लिए बता दे की यह Oppo Enco Air 3 Pro ईयरबड लोगो को जाफी पसंद आ रहा है. IP55 रेटिंग दी गई है। इसका मतलब है कि, पानी और धूल वाली जगहों पर भी इस ईयरबड्स का उपयोग आसानी से किया जा सकता है। इस बड का वजन 4.4 ग्राम है, वहीं केस के साथ इसका वजन 47.3 ग्राम है। जिससे आप इसको अपने कानो में लगाने पर दर्द नहीं होगा।

RELATED ARTICLES