Oppo को करारी फटकार लगाने Vivo ला रहा बेहतरीन स्मार्टफोन, DSLR जैसे कैमरे और तगड़ी बैटरी से मचायेंगा उत्पाद

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Oppo को करारी फटकार लगाने Vivo ला रहा बेहतरीन स्मार्टफोन, DSLR जैसे कैमरे और तगड़ी बैटरी से मचायेंगा उत्पाद

Oppo को करारी फटकार लगाने Vivo ला रहा बेहतरीन स्मार्टफोन, DSLR जैसे कैमरे और तगड़ी बैटरी से मचायेंगा उत्पाद, Vivo अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करते रहता है अब Vivo ने चीन में चोरी-छिपे नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y78m है. यह Y78 सीरीज का तीसरा फोन है. इससे पहले Vivo Y78 और Y78+ जैसे फोन्स लॉन्च हो चुके हैं. Y78 को इस साल मई में पेश किया गया था. इसके भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है हालांकि कंपनी की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. नए लॉन्च हुए फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं. इसमें तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा मिल रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में…..

Vivo Y78m 5G Specification

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Vivo Y78m में 6.64 इंच के एलसीडी पैनल का उपयोग किया गया है, जिसका FHD+ रिजॉल्यूशन 1080 x 2388 पिक्सल है, जिसका 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो है. इसका कंट्रास्ट रेशियो 1500:1 है और यह DCI-P3 कलर गैमट और 120Hz रिफ्रेश रेट का समर्थन करता है. Vivo Y78m डाइमेंशन 7020 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. Y78 का तीन विभिन्न वेरिएंट में प्रस्तुत होता है: पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, दूसरा वेरिएंट भी 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज, और तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है. उसके अतिरिक्त, हाल ही में लॉन्च हुआ Y78m केवल एक ही कॉन्फ़िगरेशन में आता है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।

Oppo को करारी फटकार लगाने Vivo ला रहा बेहतरीन स्मार्टफोन, DSLR जैसे कैमरे और तगड़ी बैटरी से मचायेंगा उत्पाद

image 8

यह भी पढ़े:- मात्र 9 हजार रूपये में ख़रीदे Realme का धांसू स्मार्टफोन, धमाकेदार कैमरा क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा Oneplus तो गियो

Vivo Y78m 5G का शानदार कैमरा उड़ाएगा OnePlus के तोते

आपको बता दे की Vivo Y78m आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जबकि इसके पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 और फनटच ओएस 13 के साथ आता है, और इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर का समर्थन भी होता है।

Vivo Y78m 5G बैटरी पावर में भी होंगा लाजवाब

Vivo Y78 में 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ प्रदान किया गया है. यह फोन विभिन्न सुविधाएं भी प्रदान करता है, जैसे कि डुअल सिम स्लॉट, 5G कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, एक USB-C पोर्ट, और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक।

image 9

Oppo को करारी फटकार लगाने Vivo ला रहा बेहतरीन स्मार्टफोन, DSLR जैसे कैमरे और तगड़ी बैटरी से मचायेंगा उत्पाद

यह भी पढ़े:- OnePlus को करारा धक्का पहुचायेगा Lava का ये चमचमाता स्मार्टफोन, कम कीमत में शानदार कैमरा सेटअप के साथ फीचर्स भी अव्वल

Vivo Y78m 5G की कीमत होगी बेहद सस्ती

कीमत का देखा जाये तो Vivo Y78m की कीमत एकमात्र 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 1,999 युआन (करीब 22 हजार रुपये) है. भारत में भी इतनी ही कीमत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।