Thursday, October 5, 2023
HomeटेकOppo की स्माइल छीन लेंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, चार्मिंग लुक और...

Oppo की स्माइल छीन लेंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, चार्मिंग लुक और HD फोटू क्वालिटी से लड़कियों को करेंगा मदहोश

Vivo Y36 New Smartphone 2023 : Oppo की स्माइल छीन लेंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, चार्मिंग लुक और HD फोटू क्वालिटी से लड़कियों को करेंगा मदहोश, Vivo ने अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपनी नई सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Vivo Y36 को भारतीय बाजार में उतारा जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ इसमें बहुत कुछ दिया जा रहा है।

यह भी पढ़े :- iPhone पर कहर बरसा देंगा Realme का चकाचक स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी और फाडू लुक देख हर कोई बोलेंगा ‘Awesome’

image 445

Vivo Y36 Smartphone Specification

Vivo Y36 Smartphone के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो आपको Vivo Y36 एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.64 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल जायेंगा Vivo Y36 Smartphone मोबाइल में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 SoC प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही वीवो मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आपको Android 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 आपको एक सुंदर और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

यह भी पढ़े :- बिना मेहनत के चंद मिनटों में लखपति बना देंगा 2 रुपये का पुराना नोट, रातो रात भर देंगा पैसो से झोला, बस करना होगा…

Vivo Y36 New Smartphone Internal Storage

Vivo Y36 Smartphone में इंटरनल स्टोरेज के बारे में बताया जाये तो आपको 8 GB रैम के ऑप्शन देखने को मिलेगा। रैम को 8 GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। वीवो मोबाइल में 128 GB तक स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

image 447

Vivo Y36 Smartphone Fantastic Camera Quality & Selfie Camera

Vivo Y36 Smartphone में कैमरा क्वालिटी के बारे में बताया जाये तो Vivo Y36 मोबाइल में डुअल रियर कैमरा यूनिट देखने को मिलेंगी। जिसमें एक 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक 2-मेगापिक्सेल का बोके शूटर भी है। आपको इसके द्वारा अद्वितीय फोटोग्राफी अनुभव मिलेगा। सेल्फी के लिए मोबाइल में 16-Megapixel का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

Vivo Y36 Smartphone Powerfull Battery & Fast Charger

Vivo Y36 Smartphone में बैटरी की अगर बात की जाये तो आपको पावर के लिए शानदार बैटरी देखने को मिलेंगी। Vivo Y36 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह वीवो की स्वामित्व वाली फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है, जिसकी मदद से आप सिर्फ 15 मिनट में अपनी बैटरी को शून्य से 30% तक चार्ज कर सकते हैं।

image 446

Vivo Y36 New Smartphone Amazing Features

Vivo Y36 Smartphone में फीचर्स की बात करे तो Vivo Y36 स्मार्टफोन में वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। वीवो वाई 36 में कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ए-जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये जायेंगे।

RELATED ARTICLES