Oppo का भरता बना देंगा Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी से करेंगा दिलो पर राज

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Oppo का भरता बना देंगा Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी से करेंगा दिलो पर राज

Oppo का भरता बना देंगा Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी से करेंगा दिलो पर राज , Vivo ने इंडियन मार्केट में नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo T2 Pro होगा. यह स्टाइलिश डिजाइन में आता है. वीवो कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखकर इस फोन को तैयार किया है. इसमें फीचर्स भी जबरदस्त मिल रहे हैं. इसके अलावा फोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है। आइए जानते हैं Vivo T2 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और बैटरी के बारे में।

यह भी पढ़े :- Creta की खटिया खड़ी कर देंगी Toyota की लक्ज़री SUV, मॉडर्न लुक के साथ इंजन भी होगा पॉवरफुल, क्वालिटी फीचर्स से बनेंगी शहजादी

image 569

Vivo T2 Pro Smartphone Specification Details

Vivo T2 Pro Smartphone में स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो वीवो टी2 प्रो एक आकर्षक और प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन है जो यूजर्स की जरूरतों को पूरा करता है. इसमें पतली और हल्की बॉडी है। Vivo T2 Pro मोबाइल में एक लंबा 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जो शानदार इमेज और वीडियो प्रदान करता है। प्रोसेसर के लिए शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC द्वारा संचालित है जो आपको मल्टीटास्किंग और गेमिंग में सर्वोत्तम प्रदर्शन प्रदान करेंगा। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Vivo मोबाइल में एक Android 13 ओएस आधारित स्मार्टफोन है जिसमें फनटचओएस 13 कस्टम स्किन सपोर्ट देखने को मिलेंगा।

यह भी पढ़े :- TATA Punch पर पहाड़ बनकर टूटेगा Alto 800 का चार्मिंग लुक, शक्तिशाली इंजन और लक्ज़री फीचर्स से सबको करेंगी मदहोश

Vivo T2 Pro Smartphone फैंटास्टिक कैमरा क्वालिटी

image 570

Vivo T2 Pro Smartphone में कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64-megapixel का प्राइमरी सेंसर और 2-megapixel का डेप्थ लेंस देखने को मिलेगा. Vivo T2 Pro मोबाइल में फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 megapixel का कैमरा देखने को मिलेंगा।

Vivo T2 Pro Smartphone की जबरदस्त बैटरी & फीचर्स

पावर के लिए Vivo T2 Pro smartphone में 4,600mAh की बैटरी देखने को मिलेंगी, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आयेंगी। Vivo T2 Pro स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.3, IP52 पानी और धूल प्रतिरोध, वाई-फाई 6 और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

image 568

Vivo T2 Pro Smartphone के कलर ऑप्शन और कीमत के बारे में

वीवो टी2 प्रो को दो रंगों, न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड में उपलब्ध कराया जाएगा. 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है. स्मार्टफोन की बिक्री 29 सितंबर 2023 से शुरू होगी.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)