Oppo का 108MP कैमरा वाले धांसू स्मार्टफोन में मार्केट में मचाया भूचाल, एडवांस फीचर्स और जबरदस्त HD डिस्प्ले के साथ जाने कीमत। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें फोटोग्राफी के लिए 108MP का कैमरा देखने को मिल सकता है। जिसके बाद इसकी बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है।
ओप्पो A98 स्मार्टफोन जल्द लांच (Oppo A98 smartphone launch soon)

Oppo A98 स्मार्टफोन कंपनी जल्दी ही इस महीने में पेश कर सकती है। जिसके बाद यह खरीददारी के लिए बाजार में उपलब्ध होगा। ये अपकमिंग स्मार्टफोन जिसका मॉडल नंबर PGW110 है। गीकबेंच की दी जानकारी के अनुसार ये मोबाइल अपने दमदार डिसप्ले और फीचर के साथ मार्केट में अपने कदम रखने जा रहा है। हालांकि इसकी खूबसुरत तस्वीर भी सामने नजर आ चुकी है।
ये भी पढ़िए – तहलका मचा रहा Nokia का जबरदस्त 5G स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स और दमदार बैटरी ने ग्राहकों का जीता दिल
ओप्पो A98 स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स (Amazing features of Oppo A98 smartphone)
ओप्पो A98 स्मार्टफोन में qualcomm snapdragon 695 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की कर्व्ह डिस्प्ले के साथ full HD+ स्क्रीन और रेजॉलूशन 2412 x 1080 पिक्सल का ऑफर मिलेगा। इस ओप्पो A98 हैंडसेट का डिस्प्ले स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा और बीच में पंच-होल डिस्प्ले दी जा सकती है। साथ ही ओप्पो का ये फोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ देखने को मिल सकता है।

ओप्पो A98 स्मार्टफोन के कैमरा (Camera of Oppo A98 smartphone)
ओप्पो A98 smart फोन को कंपनी 16जीबी तक की रैम और इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन भी प्रदान करेगी। ओप्पो का यह हैंडसेट 108 mp के प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फास्ट चार्जिंग के लिए 67W का सपोर्ट भी मिलेगा। ओप्पो कंपनी सबसे पहले ये स्मार्टफोन चाइना की मार्केट में ही पेश करेगी। ओप्पो कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के कीमत से पर्दा नहीं हटाया है।

ओप्पो A98 स्मार्टफोन को आसानी से खरीदने का तरीका (Easy way to buy Oppo A98 smartphone)
ओप्पो कंपनी चीन में ही अपनी Oppo Reno 9 सीरीज को नवंबर महीने में कभी भी लांच कर सकती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसी महीने इस स्मार्टफोन को चीन मार्केट में लॉन्च कर सकती है। आखिर में आपको बताते चलें कि ओप्पो का सीरीज Oppo A58 का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है, जो आपके बजट रेंज में आता है, जिसे आप ऑनलाइन के माध्यम से भी ओप्पो A98 स्मार्टफोन को आसानी से खरीदा जा सकता है।