मार्केट में सरकार अब इस भावों पर बेच रही प्याज़ (onion), किसान क़ीमत सुन हुए खुश, जाने क़ीमत

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

सरकार ने प्‍याज की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण लगाने के लिए उसके निर्यात पर 40 प्रतिशत का शुल्‍क लगाने का प्रावधान कर दिया है. सरकार अब एक और कदम उठाने जा रही है. सरकार के किसानों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए 2410 रुपये प्रति क्विंटल प्‍याज खरीदना शुरू कर दिया है. सरकार आने वाले दिनों में प्‍याज के बफर स्‍टॉक को भी बढ़ाने जा रही है. सरकार ने इसे पांच लाख टन तक ले जाने का निर्णय किया है.

98508998

अब पांच लाख मीट्रिक टन का होगा बफर स्‍टॉक


सरकार की ओर से कहा गया है कि उसने प्‍याज का बफर स्‍टॉक बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार अब बफर स्‍टॉक को 5 लाख टन करने जा रही है. इस 5 लाख टन प्‍याज के बफर स्‍टॉक के लिए अब तक 3 लाख मीट्रिक टन प्‍याज की खरीद हो चुकी है. सरकार ने इसे बढ़ाने के लिए और 2 लाख टन प्‍याज खरीदने का फैसला किया है. सरकार की ओर से ये भी साफ किया गया है कि अगर इस बफर स्‍टॉक को बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो वो उससे भी पीछे नहीं रहेगी. सरकार पहले ही सभी राज्‍यों में बफर स्‍टॉक की सप्‍लाई को शुरू कर चुकी है. सरकार 25 रुपये किलो प्‍याज बेचेगी.

प्‍याज की कीमतों में लगातार हो रहा है इजाफा


प्‍याज की कीमतों में पिछले कुछ समय में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले कुछ समय में प्‍याज की कीमतों पर नजर डालें तो ये 30 रुपये से 40 रुपये तक जा पहुंची हैं. खुदरा बाजार के जानकारों का कहना है कि आवक की कमी की वजह से आने वाले दिनों में प्‍याज की कीमतें 60 से 70 रुपये किलो तक जा सकती हैं. इन्‍हीं बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार ने इसके निर्यात पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्‍क लगा दिया था. सरकार ये करके प्‍याज को टमाटर नहीं बनने देना चाहती है.

onion

निर्यात पाबदियों के खिलाफ उतरे किसान


प्‍याज के निर्यात पर अतिरिक्‍त शुल्‍क लगाए जाने के बाद कई किसान सरकार के इस फैस्‍ले के खिलाफ आए हैं. महाराष्‍ट्र के नासिक और लासलगांव की मंडियों में प्‍याज की बिक्र पहले ही बंद हो चुकी है. हालांकि मंत्री की ओर से कहा गया है कि ये कदम किसानों के हित में है. उन्‍होनें कहा कि सरकार के दखल के बाद जिस तरह से टमाटर के दामों में नियंत्रण आया उसी तरह से प्‍याज के दामों में भी आने वाले दिनों में कमी देखने को मिलेगी. उन्‍होंने नासिक और लासलगांव के किसानों की हड़ताल को लेकर महाराष्‍ट्र सरकार से लगातार संपर्क में होने की बात कही है. उन्‍होंने कहा है कि सरकार लगातार किसानों के संपर्क में है.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)