टेक कंपनी OnePlus जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपनी नई स्मार्टवॉच OnePlus Watch 2 लांच करने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक़ “वनप्लस वॉच 2” 2024 में लॉन्च होगी। कंपनी ने तीन साल पहले 2021 में अपनी पहली OnePlus Watch लॉन्च की थी। यह उसी का अपग्रेड वर्जन होगा। आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इस वॉच के फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया है। आइये OnePlus Watch 2 के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल में जानते हैं।
OnePlus Watch 2: स्पेसिफिकेशंस
मिली जानकारी के मुताबिक़ OnePlus Watch 2 में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 चिपसेट दिया जाएगा। नई स्मार्टवॉच कस्टम आरटीओएस-बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह Wear OS पर काम करेगी। Wear OS के साथ यूजर्स को Google Play, WhatsApp और Google Assistant समेत कई प्रकार के ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। इसमें 402mAh की बैटरी है और यह ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन को सपोर्ट मिल सकता है। इसमें कई हेल्थ और फिटनेस-सेंट्रिक फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े – iPhone की नवाबी घटा देगा Redmi का यह धासु स्मार्टफोन, 200MP के कैमरा सेटअप के साथ करेगा फोटू क्लिक
OnePlus Watch 2: अन्य फीचर्स
अन्य फीचर्स के बात करे तो इसमें बड़े 1.39 इंच स्क्रीन साइज वाला AMOLED डिस्प्ले नई वॉच में मिल सकता है और इसमें 2.5D कर्ल्ड ग्लास की सुरक्षा मिलेगी। इस वियरेबल को IP68 रेटिंग डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए दी गई है। नई OnePlus Watch को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर लिस्टिंग में देखा गया, जहां इसका मॉडल नंबर OPWWE231 दिखा है। नए वनप्लस वियरेबल में Warp Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी मिलेगी। कलर ऑप्शन की बात करे तो वनप्लस वॉच मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर कलर और कोबाल्ट लिमिटेड वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।