Oneplus को चकनाचूर करने आया Vivo का 5G स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क़्वालिटी के साथ देखिए कीमत

By ashishkawadkar163@gmail.com

Published on:

Follow Us

Oneplus को चकनाचूर करने आया Vivo का 5G स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क़्वालिटी के साथ देखिए कीमत, Vivo ने भारत में अपनी Y-सीरीज का विस्तार करने का ऐलान किया है. इसमें नए Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन को शामिल किया जाएगा. हालाँकि अभी तक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन डिवाइस के डिजाइन की पुष्टि वीडियो टीजर के जरिए कर दी गई है. बता दें कि कल ही मोबाइल के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो गए थे. आइए, नए टीजर और अन्य फीचर्स को विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें :-लड़कियों का दिल ललचा रहा Nokia का ये चार्मिंग लुक 5G स्मार्टफोन, देखे खूबियों के साथ सस्ती कीमत

जल्द होगा भारत में लॉन्च
कंपनी ने नए मोबाइल Vivo Y200 Pro 5G का टीजर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया है.
नीचे पोस्ट में आप देख सकते हैं कि डिवाइस को Coming Soon के साथ दिखाया गया है.
ब्रांड ने यह भी कन्फर्म किया है कि Vivo Y200 Pro 5G 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ अति-पतला होगा.
कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टफोन ग्रीन कलर में आया है. इसके बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश देखा जा सकता है.
ऐसा उम्मीद किया जा सकता है कि फोन इस महीने के अगले हफ्ते में एंट्री ले सकता है.

यह भी पढ़ें :-DSLR की वेल्यू कम कर देगा Redmi का 5G स्मार्टफोन, HD फोटू क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी के साथ देखे कीमत

फीचर्स का खुलासा (लीक के अनुसार)
डिस्play: कल सामने आए लीक के अनुसार, Vivo Y200 Pro 5G फोन में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300nits ब्राइटनेस मिल सकती है.
प्रोसेसर: ब्रांड Vivo Y200 Pro 5G मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 695 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा सकता है. यह कम बजट फोन्स में इस्तेमाल किया जाने वाला चिपसेट है जो 2.2Ghz क्लॉक स्पीड प्रदान करता है.
स्टोरेज: फोन में 8GB रैम, 8GB एक्सटेंडेड रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo Y200 Pro 5G में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. जिसमें 64MP प्राइमरी लेंस OIS टेक्नोलॉजी और 2MP बोकेह लेंस हो सकता है. वहीं, 16MP का सेल्फी कैमरा लगाया जा सकता है.
बैटरी: Vivo Y200 Pro 5G डिवाइस लंबे बैकअप के लिए 5,000 mAh की बैटरी के साथ उतर सकता है. इसे चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है.
उपरोक्त जानकारी लीक पर आधारित है. आधिकारिक लॉन्च के समय स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में थोड़ा बदलाव हो सकता है.