Oneplus की हेकड़ी निकाल देंगा Oppo का दमदार स्मार्टफोन, दमदार कैमरे के साथ डिस्प्ले और परफॉर्मेंस भी होंगा बेहतरीन

By charpesuraj4@gmail.com

Updated on:

Follow Us
Oneplus की हेकड़ी निकाल देंगा Oppo का दमदार स्मार्टफोन, दमदार कैमरे के साथ डिस्प्ले और परफॉर्मेंस भी होंगा बेहतरीन

अच्छी खबर! इंतजार खत्म हुआ! Oppo कंपनी ने कुछ दिनों पहले चीन में अपना धांसू स्मार्टफोन Oppo A3 Pro 5G लॉन्च किया था. इस शानदार फोन के भारत में लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. अब हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस फोन को चीन के बाहर भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Oppo कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये स्मार्टफोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट हो चुका है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन के लॉन्च होने की तारीख अब ज्यादा दूर नहीं है.

यह भी पढ़े- Indian Air Force: भारतीय वायु सेना में भर्ती होने की कर रहे तैयारी, तो तैयारी से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें

मिली जानकारी के अनुसार, ये अपकमिंग फोन इंडोनेशिया की SDPPI पर देखा गया था. इसके अलावा इसे यूरोफिन्स द्वारा भी सर्टिफाइड किया गया है. Oppo के इस नए स्मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH2639 है. यूरोफिन्स की लिस्ट के मुताबिक, ये Oppo फोन 45 वाट तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसकी बैटरी लाइफ दमदार होने वाली है क्योंकि इसमें 4970mAh की बैटरी दी गई है, हालांकि कंपनी इसे 5000mAh वाली बैटरी के साथ लॉन्च कर सकती है. फोन के फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी आने वाले दिनों में सामने आ सकती है. फिलहाल, आइए जानते हैं इसके चाइनीज वेरिएंट में क्या खास है.

Oppo A3 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Oppo A3 Pro 5G ke Features aur Specifications)

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस (Display aur Performance)

Oppo A3 Pro 5G में कंपनी 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट दिया गया है. रैम और स्टोरेज की बात करें तो ये फोन 12GB तक की LPDDR4x रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है. साथ ही इसमें 12GB तक की वर्चुअल रैम भी मिलती है. इससे फोन की कुल रैम 24GB तक हो जाती है.

कैमरा (Camera)

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है. इनमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़े- Aaj Ka Rashifal: आज कैसा रहेंगा आपका दिन, और जानिए आज का मेष, वृष, मिथुन समेत सभी राशियों का राशिफल

अन्य फीचर्स (Anyanya Features)

कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे ऑप्शंस दे रही है. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस ये फोन Android 14 पर आधारित Color OS 14 पर काम करता है. ये फोन IP69 रेटिंग से लैस है, जो इसे काफी हद तक धूल और पानी से बचाता है. अगले कुछ दिनों में Oppo A3 Pro 5G की भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा हो सकती है. इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में भी जल्द ही जानकारी सामने आने की उम्मीद है.