Oneplus के सिर चढ़के डांस करेगा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, रापचिक फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी से हसीनाओ को करेगा मदहोश

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Oneplus के सिर चढ़के डांस करेगा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, रापचिक फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी से हसीनाओ को करेगा मदहोश

Oneplus के सिर चढ़के डांस करेगा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, रापचिक फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी से हसीनाओ को करेगा मदहोश, Vivo भारत में साल के अंत तक Vivo V29 Series को लॉन्च कर देगा. सीरीज में दो मॉडल्स (Vivo V29 और Vivo V29 Pro) होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन के डिजाइन और हार्डवेयर डिटेल्स का खुलासा कर दिया है और नई रिपोर्ट में फोन की कीमत और कैमरे के बारे में पता चला है. फोन में शानदार पोट्रेट कैमरा, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. आइए जानते हैं Vivo V29 और Vivo V29 Pro के बारे में….

Vivo V29 का शानदार कैमरा सेटअप  

Vivo V29 के शानदार कैमरा क्वालिटी की यदि बात की जाये तो इन Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G को पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. दोनों फोन में पोर्ट्रेट-केंद्रित कैमरे होंगे, जो ‘बेस्ट प्रोफेशनल लेवल पोट्रेट फोटो’ क्लिक करने में सक्षम होंगे. Vivo V29 Pro 5G में 50MP Sony IMX663 प्राइमरी कैमरा होगा, जिसकी फोकल लंबाई 50mm होगी. फोन में ‘स्मार्ट ऑरा लाइट’ नामक एक नया फीचर भी होगा, जो 1800K से 4500K तक एडजेस्टेबल लाइट्स प्रदान करेगा।

image 513

Oneplus के सिर चढ़के डांस करेगा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, रापचिक फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी से हसीनाओ को करेगा मदहोश

यह भी पढ़े:- DSLR की हसी उड़ा देगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, 108MP का HD कैमरा देख हर कोई करेगा ‘Smile’, देखे कीमत

Vivo V29 नए कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगा

Vivo के इस धासु स्मार्टफोन के नए कलर ऑप्शन की बात की जाये तो Vivo V29 और Vivo V29 Pro दोनों में वीवो इंडिया के एक विशेष वेडिंग-स्टाइल पोर्ट्रेट फीचर के साथ आने की उम्मीद है। वीवो वी29 तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जबकि वीवो वी29 प्रो दो रंगों में उपलब्ध होगा।

image 514

Vivo V29 के फीचर्स iPhone के सिर चढ़के करेंगे डांस

Vivo के इस लाजवाब स्मार्टफोन के फीचर्स की यदि बात की जाये तो Vivo V29 और Vivo V29 Pro में 3D कर्व्ड 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन होगा. दोनों फोन में 80W फास्ट-चार्जिंग स्पीड मिलेगी. यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वे Android 13 OS पर चलेंगे। दोनों फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आ सकते हैं।

Oneplus के सिर चढ़के डांस करेगा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, रापचिक फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी से हसीनाओ को करेगा मदहोश

image 515

यह भी पढ़े:- Oppo की चटनी बनाने Vivo ला रहा बेहतरीन स्मार्टफोन, DSLR जैसे कैमरे और पॉवरफुल बैटरी से मचायेंगा उत्पाद

जानिए Vivo V29 की कीमत के बारे में

Vivo v29  के कीमत की यदि बात की जाये तो  रिपोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V29 सीरीज की कीमत 40 हजार से कम हो सकती है. यानी टॉप एंड फोन यानी Vivo V29  Pro भी इसमें शामिल होगा।