OnePlus के प्लस पॉइंट को माइनस में बदल देगा Vivo का ये चमचमाता Smartphone, फीचर्स से लेकर कैमरे तक सब रहेंगे बवाल काट

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
OnePlus के प्लस पॉइंट को माइनस में बदल देगा Vivo का ये चमचमाता Smartphone, फीचर्स से लेकर कैमरे तक सब रहेंगे बवाल काट

OnePlus के प्लस पॉइंट को माइनस में बदल देगा Vivo का ये चमचमाता Smartphone, फीचर्स से लेकर कैमरे तक सब रहेंगे बवाल काट, Vivo ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना पहला V29 सीरीज स्मार्टफोन – Vivo V29e 5G लॉन्च किया था। कंपनी अब Vivo V29 5G और Vivo V29 Pro 5G के साथ लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। Vivo V29 लाइनअप 4 अक्टूबर को देश में लॉन्च होगा।

लॉन्च से पहले, वीवो ने अब पुष्टि की है कि Vivo V29 सीरीज विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेची जाएगी। बता दें, Vivo V29 एक रीब्रांडेड Vivo S17 है जिसे मई में चीन में पेश किया गया था। वीवो ने लॉन्च माइक्रो-साइट के जरिए Vivo V29 सीरीज के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है।

OnePlus के प्लस पॉइंट को माइनस में बदल देगा Vivo का ये चमचमाता Smartphone, फीचर्स से लेकर कैमरे तक सब रहेंगे बवाल काट

यह भी पढ़े:- 200MP वाले कैमरे के साथ मार्केट में आया Redmi का शानदार स्मार्टफोन, फोटू क्वालिटी और रापचिक लुक देख फैंस बोले- iPhone टापरा

Vivo V29 सीरीज के कलर वेरिएंट और उनकी कीमत

Vivo ने पुष्टि की है कि Vivo V29 सीरीज तीन कलर वेरिएंट- मैजेस्टिक रेड, हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में आएगी। मैजेस्टिक रेड कलर वेरिएंट में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास होगा। वहीं, हिमालयन ब्लू कलर वेरिएंट में 3डी पार्टिकल टेक्नोलॉजी की सुविधा होगी। वीवो ने यह भी पुष्टि की है कि वीवो वी29 और वीवो वी29 प्रो का वजन क्रमशः 186 ग्राम और 188 ग्राम होगा। देश में Vivo V29 सीरीज के डिवाइस की कीमत 40,000 रुपये से कम होगी।

Vivo V29 सीरीज में ये होगा खास

Vivo V29 Pro में Sony IMX663 टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर होने की भी पुष्टि की गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह बैकग्राउंड बोकेह जैसा DSLR पेश करता है। इसके अलावा, वीवो V29 सीरीज स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ नाइट पोर्ट्रेट पेश करेगी। आउट रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि V29 Pro में 50MP Sony IMX766 सेंसर भी होगा।

OnePlus के प्लस पॉइंट को माइनस में बदल देगा Vivo का ये चमचमाता Smartphone, फीचर्स से लेकर कैमरे तक सब रहेंगे बवाल काट

यह भी पढ़े:- Oneplus के सिर चढ़के डांस करेगा Vivo का ये शानदार स्मार्टफोन, रापचिक फीचर्स और HD कैमरा क्वालिटी से हसीनाओ को करेगा मदहोश

Vivo V29 सीरीज कैमरा क्वालिटी

OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP कैमरा, ऑरा लाइट फ्लैश के साथ डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50MP सेल्फी कैमरा सेंसर भी देखने को मिलेगा।

Vivo V29 सीरीज की बैटरी पावर

बात अगर Vivo V29 सीरीज की बैटरी पावर और चार्जिंग सिस्टम की करी जाये तो इसमें 4600mAh शानदार पॉवरफुल बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग-USB टाइप-C पोर्ट सिस्टम मिलेगा।