भारतीय बाजार में टॉप लेवल की ईवी मेकर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में ग्राहकों को तोहफा दिया है.कंपनी ने नए लुक, डिजाइन के साथने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर- एस1 एयर को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसे खरीदने का लाइन सी लग गई है, क्योंकि कंपनी ने 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। ऐसे में आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां पर Ola S1 Air खरीदने से पहले जान लें ये 5 बड़ी बातें जिससे बाद में पछतावा ना हो। तो चलिए आप को बताते है।
दअसल आप को बता दें कि ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है. S1 एयर की डिलीवरी अगस्त में शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि ये ईवी खास लो बजट बाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है। जिसे खरीदने में भारी सेविंग होने वाली है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी पैक
ओला इलेक्ट्रिक ने S1 एयर को तीन बैटरी पैक ऑप्शन- 2kWh, 3kWh और 4kWh में पेश किया था लेकिन जैसे ही कंपनी को 3kWh बैटरी पैक के लिए ज्यादा बुकिंग मिली, उसने अन्य दो ऑप्शन को रोका है।
O,la S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसा है पावर आउटपुट
ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर का दमदार मोटर मिलता है, जोर 3.6bhp और 6bhp आउटपुट देता है। ओला एस1 एयर 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे और 5.7 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है।

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग टाइम और रेंज
कंपनी का दावा है कि ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 kWh बैटरी पैक को घर पर चार्ज करने में 5 घंटे लगते हैं, जिससे 125 किमी तक की रेंज मिलती वही ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर मेंमें तीन अलग-अलग राइड मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं।
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऐसे धांसू फीचर्स
कंपनी ने ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स की कोई कमी नहीं छोड़ी है इसमें 800×480 रेजोल्यूशन वाला 7-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पार्टी मोड के लिए 10W स्पीकर, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं।
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
कंपनी ने ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में सेल कर रही है, जिससे ये ईवी लो बजट वाला है।