Thursday, March 23, 2023

एक बार फिर हवा से भी ज्यादा तेज फैल रहा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटो में सामने आये लाखों केस, इतने लोग गवा चुके जान…..

Corona Virus: चीन में फैला कोरोना से हाहाकार चीन में शमशान में लाशो के ढेर इकठ्ठा हो चुके है। अंतिम संस्कार के लिए चल रही कई-कई दिनों की वेटिंग, वहां के दो स्वास्थय कर्मी ने बताया की वो भी कोरोना पॉसिटिव है क्युकी वो लोग रोज डैड बॉडीस उठा रहे है। यह पर मरने वालो की संख्या इतनी ज्यादा है की कर्मचारियों को 24 घंटे काम करना पड़ रहा है जब उन कर्मचारियों से एक रिपोर्टर ने पूछा की आप ने ग्लब्स क्यों नहीं पहने तो उन्होंने जवाब दिया की हम पहले से ही कोरोना पॉसिटिव है। हम 24 घंटे यहा से बॉडीस हटाने का काम कर रहे है। कतारों में कड़ी है कारे जिसमे राखी हुई है लाशे कतारे इतनी लम्बी है की अंदर जाने के लिए जगह भी नहीं है।

एक बार फिर हवा से भी ज्यादा तेज फैल रहा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटो में सामने आये लाखों केस, इतने लोग गवा चुके जान…..

यह भी पढ़े: झड़ते बालों के लिए आजमाए ये घरेलु उपाय, जिससे बालों का झड़ना रुकेगा और चेहरे पर चमक आएगी, एक उपाय दो काम…..

चीन का कहना है हालात कंट्रोल में है (China says the situation is under control)

china corona virus 1671783586

लेकिन चीन का कहना है की अभी भी कोरोना के हालत कंट्रोल में है। लेकिन बीजिंग के फिंडरेल होम का ये हाल देख कर ऐसा नहीं लगता। यहा के भयानक हालात बता रहे है की कोरोना किस हद तह बढ़ चूका है। हेवई प्रान्त के अस्पतालों में जिस तरह से मरीजों की लाइन दिख रही है। वो इस बात की गवाह है की चीन मौत के आकड़ों के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अस्पतालों में बाद तक खाली नहीं है। फिर भी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगी है लम्बी कतार। एमरजैंसी डिपार्टमेंट में मरीजों के रिश्तेदारों को संभालना हुआ अस्पताल प्रशासन के लिए मुश्किल। हेवई के के एक शख्श ने दावा किया की उसके घर में एक बुजुर्ग की मौत कोरोना से हुई है। लेकिन फिर भी अधिकारियों ने उन्हें संक्रमितों से मौत की लिस्ट में शामिल नहीं किया।

तेजी से फैल रहा कोरोना (fast spreading corona)

coronavirus 39 1

तेजी से फैलते कोरोना ने चीन में कई शहरों में दिखा सड़को पर पसरा सन्नाटा तो वही शॉपिंग मॉल से लेकर रेस्टोरेंट तक खाली पढ़े दिख रहे है। ये तस्वीरें संघई की ओरिएंटल टॉवर की है जहा पर दुकानों का शटर गिरा पड़ा है जिन दुकानों पर कभी भीड़ हुआ करती थी। वो अब खाली है। कोरियर कंपनी का सामान चारों और बिखरा पड़ा है। डिलेवरी के लिए कोई कर्मचारी नहीं मिल रहे है। ये हालत इसीलिए है क्युकी संघई में तेजी से कोरोना फ़ैल रहा है। और टेस्टिंग सेंटर में लंबी कतार देखने को मिली है।

एक बार फिर हवा से भी ज्यादा तेज फैल रहा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटो में सामने आये लाखों केस, इतने लोग गवा चुके जान…..

यह भी पढ़े: नए साल के साथ इतनी बड़ी खुशखबरी, राशन कार्ड धारक की हो गई बल्ले-बल्ले, जाने अपडेट……

चीन में फिर कोरोना फैलने का कारण (The reason for the spread of corona again in China)

corona 12

चलिए अब आप को ये बताते है चीन में आखिर कोरोना बढ़ा कैसे चीन में पिछले कुछ समय में कोरोना के बढ़ते केस देख कर लॉकडाउन और कुछ पाबंदिया लगाई थी। ऐसे में इसका वहा पर विरोद्ध शुरू हो गया था और देखते ही देखते इस विरोध ने जनता और सरकार में संघर्ष का रूप ले लिया था। और सख्त प्रतिबंधों का विरोद्ध कर रहे थे। जोरों शोरों से नारे बाजी कर रहे थे। जिसे देखते हुए चीन ने सारी पाबंदिया हटा दी। और पाबंदियों के हटके ही चीन ने लापरवाही शुरू कर दी और इसके बाद कोरोना लगातार बढ़ता गया। इस नए वेरिएंट ने तबाही मचानी शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular