अगर आप भी बीच रहे अपनी पूरी कार और आपको अपनी कार की मनचाही क़ीमत नहीं मिल रही है तो करें यह काम, जाने पूरा प्रोसेस

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

अगस्त का महीना चल रहा है और ऐसे में अब कार बाजार में नई-नई कारें लॉन्च हो रही हैं… लेकिन इसी के साथ सेकंड हैंड कार बाजार भी तेजी से ग्रोथ कर रहा है क्योंकि जब भी कोई नया मॉडल बाजार में आता है तो पिछला मॉडल आउट डेटेड होकर सेकंडहैंड कार बाजार में चला जा है।

अब ऐसे में अगर आप भी अपनी पुरानी कार को बेच कर एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपको पुरानी कार की बेस्ट वैल्यू नहीं मिल रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है…यहां हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप आपनी पुरानी कार की बेस्ट री-सेल वैल्यू पा सकते हैं साथ ही आपको बाद में भी कोई परेशानी भी नहीं होगी।

Top 5 Automakers

करंट मार्केंट वैल्यू पता करें:

अपनी कार को बेचने से पहले सबसे पहले कार की करंट मार्केंट वैल्यू पता करें। इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है और डीलर से भी बात कर सकते है। इससे आपको इस बात का अंदाजा लग जायेगा कि कार कितने तक में निकल सकती है। फिर आप उसी हिसाब से उसकी वैल्यू लगा सकते हैं।

कीमत बहुत ज्यादा न रखें:

ध्यान रहे, कार की कीमत बहुत ज्यादा न रखें, बाजार भाव के हिसाब से मूल्य निर्धारित करें। क्योंकि ज्यादा के चक्कर में कई बार आपको ग्राहक नहीं मिलते।

52e9c11c c0e4 446a 95b7 95e02c59964c FEB PV SALES ANALYSIS COLLAGE

कंडीशन हो अच्छी:

आपकी कार की कंडीशन जितनी अच्छी में होगी, उतनी ही अच्छी आपको कीमत मिलेगी। इसलिए कार को बेचने से पहले एक-दम साफ़ कर लें और अगर सर्विस की जरूरत है तो भी करवा लें। क्योंकि यह जरूरी भी है।

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट साथ रखें:

कार के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट/कागजात हमेशा रख लें ताकि सामने वाले को आप पर पूरा विश्वास हो सकें। आप सर्विस रिकॉर्ड्स, टायर और बैटरी की वारंदी की रसीदें भी संभालकर रखें।

विज्ञापन है जरूरी:

कार बेचने के लिए अगर विज्ञापन निकलवा रहे हैं तो ध्यान दें कि विज्ञापन के लिए कार की बेहतर क्वालिटी वाली फोटो दें।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)