Saturday, September 23, 2023
Homeऑटोमोबाइलजल्द ही Ola लॉंच करेगी अपनी 350cc वाली Electric बाइक, मिलेगा तगड़ा...

जल्द ही Ola लॉंच करेगी अपनी 350cc वाली Electric बाइक, मिलेगा तगड़ा लुक के साथ बेहतरीन रेंज

Ola Electric Bike. मार्केट ईवी सेगमेंट में काफी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, जिससे ग्राहकों को नाम मात्र के खर्च में चलने वाली गाड़ियों मिल रही है। इस कढ़ी में ई-स्कूटर सेगमेंट की टॉप कंपनी ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर से मार्केट में अपने जलबा बिखेरने के लिए तैयार है। कंपनी इस बार में 300 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक को ला रही है।

Reports के अनुशार आगोए महीने ने होगी लॉंच

रिपोर्ट के अनुसार Ola Electric 15 अगस्त पर ओला इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ बताया ये भी जा रहा है कंपनी 2 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को भी ला रही है, हालांकि कंपनी इससे पहले इलेक्ट्रिक बाइक को लोगों के सामने लाएगी। कंपनी इस में 300 किलोमीटर की रेंज वाला बैटरी पैक दे सकती है, जो मौजूदी स्कूटर के बैटरी पैक से ज्यादा दमदार होगा।

यह भी पढ़े:-मार्केट में लॉंच हुई सबसे सस्ती Honda की Scooter, लुक देख बूढ़े भी दे बैठेंगे दिल

इस खासियत में आ रही ओला इलेक्ट्रिक बाइक

ओला अपने इलेक्ट्रिक लाइन-अप में इलेक्ट्रिक बाइक को भी शामिल कर सकती है, इसका टीज़र कंपनी ने इसी साल के शुरआत में जारी किया था। जिसनें बैटरी पैक को लेकर बड़ी उम्मीद की जा रही है, जिससे ग्राहकों का अन्य कंपनियों के बाइक से मोहभंग होना तया है, कंपनी की कोशिश है कि ई-स्कूटर की तरह की बैटरी से चलने वाली बाइक सेगमेंट में धमाल मचाया जाए जिससे ग्राहकों का दिल जीता जा सकें।

खबरों में बताया जा रहा है कि कंपनी इस ई-बाइक को मौजूदा स्कूटर में मिलने वाले बैटरी पैस से लगभग दोगुने बड़े बैटरी पैक में ला रही है, जैसी की कंपनी मौजूदा सयम में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 3.97kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दे रही है। Ola Electric Bike में मिलने वाला बैटरी पैक करीब 8 kWh क्षमता वाला हो सकता है। इस बैटरी की क्षमता के अलावा इसका साइज भी मौजूदा बैटरी से बड़ा होने वाला है।

RELATED ARTICLES