Wednesday, October 4, 2023
Homeऑटोमोबाइलदिन पर दिन Ola की बढ़ती सेल को देखते हुए एक बार...

दिन पर दिन Ola की बढ़ती सेल को देखते हुए एक बार फिर Ola लौंध करेगी अपनी 5 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में टॉप लेवल की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने तो कमाल ही कर दिया है।कंपनी ने मस्त मस्त लुक, डिजाइन के साथ एक नहीं दो नहीं पूरे तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में ला दिया है। जिससे की ग्राहकों की बल्ले बल्ले हो गई है। ग्राहक अब अपने मनपसंद ओला इलेक्ट्रिक खरीद सकते हैं। वही कंपनी इस इवेंट में तो एक गजब की ई-बाइक को भी पेश किया है। तो चलिए यहाँ पर एक एक करके इन ई- स्कूटर के बारे में जानते हैं।

ओला ने S1 X+ S1 X और S1 X (2kWH) लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने S1 प्रो और S1 एयर को अपडेट कर फिर से लॉन्च कर दिया है। जिससे अब ओला के पोर्टफोलियो में S1 प्रो S1 एयर समेत पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए हैं।

ola S1 scooter

S1 X+, S1 X और S1 X (2kWH) की खासियतें

अब ओला द्वारा S1 X+, S1 X और S1 X (2kWH) लॉन्च किए हैं और अपने दोनों पुराने स्कूटरों को अपडेट कर दिया है। इसके अलावा S1 X+ की कीमत कंपनी ने ₹1,09999 रखी है।

S1 Pro की खासियत

ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के खासियत की बात करें तो इसमें 4kWH बैटरी कैपेसिटी होगी। वही ओला S1 Pro की 195 किलोमीटर तक रेंज होगी। इसकी टॉप स्पीड 120kmph की होगी। वहीं, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकेंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा। कीमत की बात करें तो अब S1 प्रो की कीमत ₹1,47,499 से शुरू होती है।

Ola S1 Electric Scooter Featured

ओला S1 एयर की खासियत

ओला S1 और के रेंज की बात करें तो इसकी सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर की मिलेगी। इसमें 6 किलोवाट का मोटर मिलेगा। यह 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से मात्र 3.3 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा। वहीं, S1 Air की कीमत ₹1,19,999 से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें-

S1 X की खासियत

ओला के इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 151 किलोमीटर होगी। इसमें आपको 34 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलेगा। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.3 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा। इससे सबसे किफायती यानी कि S1 X ईवी की कीमत ₹99,999 है।

RELATED ARTICLES