OLA ला रही रिमूवेबल बैटरी टेक्नोलॉजी वाली E-Scooter! घर या ऑफिस कहीं भी कर सकेंगे चार्ज

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
OLA ला रही रिमूवेबल बैटरी टेक्नोलॉजी वाली E-Scooter! घर या ऑफिस कहीं भी कर सकेंगे चार्ज

OLA ला रही रिमूवेबल बैटरी टेक्नोलॉजी वाली E-Scooter! घर या ऑफिस कहीं भी कर सकेंगे चार्ज, इलेक्ट्रिक वाहनों की मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का बड़ा नाम है। हर महीने इसकी 30-35 हजार यूनिट्स बिक रही हैं और इनमें से 40% हिस्सा शेयर मार्केट में है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 70,000 रुपये से शुरू होती है। अब ओला कंपनी ने नई रिमूवेबल बैटरी का पेटेंट करा लिया है। यानी भविष्य में कंपनी अपने स्कूटरों में निकालने वाली या स्वैपेबल बैटरी का विकल्प दे सकती है।

ये भी पढ़े- Tata का खेल खत्म कर देंगी Mahindra की बेजोड़ SUV, किलर लुक और दनदनाते फीचर्स के बारे में देखिये कीमत

कंपनी का कहना है कि रिमूवेबल बैटरी लगाकर वो चार्जिंग को लोगों के लिए आसान बनाना चाहती है। अभी लोगों को स्कूटर चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट और स्टेशन ढूंढने पड़ते हैं। फ्लैट में रहने वालों को तो और भी ज्यादा दिक्कत होती है क्योंकि उन्हें चार्जिंग पॉइंट नहीं मिल पाता है। उन्हें लंबी चार्जिंग केबल की जरूरत पड़ती है और चार्जर चोरी होने का भी खतरा रहता है। इन सभी समस्याओं का हल रिमूवेबल बैटरी हो सकती है।

OLA ला रही रिमूवेबल बैटरी टेक्नोलॉजी वाली E-Scooter! घर या ऑफिस कहीं भी कर सकेंगे चार्ज

शहरों में ओला के पास हाइपर चार्जिंग की सुविधा तो है लेकिन वहां सिर्फ एक ही पॉइंट होता है, जहां एक साथ कई स्कूटर चार्ज करना आसान नहीं होता। कंपनी ने हाइपर चार्जिंग फ्री कर दी है, इसलिए यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है। जबकि रिमूवेबल बैटरी को स्कूटर से निकालकर घर या ऑफिस में कहीं भी ले जाकर चार्ज किया जा सकता है, इससे आपका समय भी बचता है।

ये भी पढ़े- Pulsar के नाक में दम करने आई Honda की किलर लुक बाइक, दमदार फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखिये कीमत

ओला कंपनी के पास दुनिया की सबसे बड़ी सेल प्रोडक्शन फैक्ट्री है और इस बात की संभावना है कि ओला अपनी ही फैक्ट्री में रिमूवेबल बैटरी प्रोड्यूस कर सकती है। फिलहाल ओला को टक्कर देने वाली मार्केट में सिर्फ Vida 1 स्कूटर है जो रिमूवेबल बैटरी के साथ आती है। वहीं TVS, बजाज, Ather स्कूटरों में फिक्स्ड बैटरी दे रही हैं।