Saturday, September 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलOla और Ather की बैंड बजाने आ रहा TVS का धाकड़ इलेक्ट्रिक...

Ola और Ather की बैंड बजाने आ रहा TVS का धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, तगड़ी रेंज और किलर लुक में मार्केट में मचाएगी धमाल

TVS Creon: Ola और Ather की बैंड बजाने आ रहा TVS का धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर, तगड़ी रेंज और किलर लुक में मार्केट में मचाएगी धमाल,TVS कंपनी ने दोपहिया वाहन बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपनी सबसे विस्फोटक स्कूटर को पेश करने वाली है। जिसका लुक देख दीवाने हुए ग्राहक, TVS Creon ई-स्कूटर एक परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर इस सेगमेंट में गेम चेंजर हो सकता है। यह धाकड़ स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आ सकता है. आइये जानते है इसके बारे में जानकारी

TVS Creon की कैसी मिलेगी बैटरी

image 496

आने वाली इस टीवीएस क्रेओन में मिलने वाली बैटरी और मोटर की बात करे तो आपको इस में 11.76 Kw मोटर मिलता है। यह मोटर 15.7 bhp का पावर जनरेट करता है, ऐसा दावा किया जा रहा है की यह स्कूटर महज 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। साथ ही इसमें 40 m Ah का बैटरी पैक दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़े: Splendor की कीमत में घर ले आए Maruti Alto 800, जबरदस्त माइलेज और फीचर्स के साथ, जाने क्या है ऑफर?

TVS Creon रेंज में भी है धाकड़

image 498

यदि बात करे TVS के स्कूटर की तो TVS Creon में 12000 W की पावरपुल मोटर दी गई है। इसमें ट्यूबलेस टायर हैं और यह ब्लूटूथ-इनेबल्ड जबरदस्त स्कूटर है। यह स्कूटर महज 5.1 सेकंड में 0 से 60 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेता है।

3 राइडिंग मोड्स में आ सकती है TVS Creon स्कूटर

आपको जानकारी केलिए बता दे की कम्पनी अपनी इस धाकड़ स्कूटर को 3 राइडिंग मोड्स के साथ पेश कर सकती है। बाजार में यह स्कूटर Ather 450X जैसे स्कूटरों से मुकाबला करता है। स्कूटर में led लाइट मिलती हैं, जो इसे एक शॉर्प लुक देती हैं। यह स्कूटर महज 1 घंटे 80 % तक चार्ज हो जाता है। जो इसको बेहतर परफॉर्मन्स देने में मदद करता है।

यह भी पढ़े: सिर्फ 25 हजार रूपये देकर घर ले जाएं Royal Enfield की यह धांसू Bullet, बस हर महीने देनी होगी इतनी किस्त, जानिए क्या है…

TVS Creon में मिलेंगे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

image 499

आने वाली इस TVS Creon धांसू स्कूटर में मिलने वाले सेफ्टीकी बात करे तो आपको इसके फ्रंट और रीयर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ जबरदस्त एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है, यह फुल्ली डिजिटल स्कूटर है और इसमें GPS और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में सेफ्टी के लिए ABS का फीचर्स मिलता है। यह व्हील सेंसर से चलता है और अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को वाहन कंट्रोल करने का अधिक समय प्रदान करता है।

RELATED ARTICLES