अब बचत खाते पर भी मिलेगा FD जैसा ब्याज! ये अनोखी ट्रिक जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us

अब बचत खाते पर भी मिलेगा FD जैसा ब्याज! ये अनोखी ट्रिक जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, आजकल हर कोई ज्यादा से ज्यादा कमाना चाहता है. इसके लिए वो ज्यादा से ज्यादा निवेश भी करता है. कई लोग सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में पैसा लगाते हैं. बचत खाते की बात करें तो उसमें निवेश योजनाओं के मुकाबले ज्यादा ब्याज नहीं मिलता. अगर आप बचत खाते पर भी ज्यादा ब्याज चाहते हैं, तो आप ऑटो स्वीप सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भीपढ़े- बंजर ज़मीन भी उगलेगी सोना! आज ही करे इस घास की खेती, एक बार लगाओ और 6 साल तक होगी पैसों की बारिश

आज हम आपको बैंक की ऑटो स्वीप सुविधा के बारे में बताएंगे. इस सुविधा में आपको बचत खाते पर FD जैसा ब्याज मिलता है. इस सुविधा को चालू करने के लिए आपको बैंक जाकर रिक्वेस्ट देनी होगी.

ऑटो स्वीप सुविधा कैसे काम करती है? (How Does Auto-Sweep Facility Work?)

स्वीप सुविधा में, बैंक ग्राहक के बचत खाते में एक तयशुदा राशि से ज्यादा आने वाली राशि को स्वीप इन डिपॉजिट में ट्रांसफर कर देता है. इसे ऐसे समझें कि अगर आपने ऑटो स्वीप के लिए 10,000 रुपये की सीमा तय की है, तो आपके खाते में जैसे ही 10,000 रुपये से ज्यादा राशि आएगी, वो अपने आप स्वीप इन डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाएगी.

हर बैंक में स्वीप इन डिपॉजिट की अवधि अलग-अलग होती है. कई बैंकों में इस डिपॉजिट की अवधि 5 साल होती है, तो कई बैंकों में ये अवधि सिर्फ 1 साल ही होती है. इस सुविधा में सभी बैंकों का ब्याज दर अलग-अलग होता है और यहां तक कि इस सुविधा का नाम भी अलग-अलग होता है.

ये भी पढ़े- वेतनभोगियों के लिए 15 जून के बाद Income Tax Returns भरना फायदेमंद! जाने क्यों?

अलग-अलग बैंकों में ऑटो स्वीप सुविधा का नाम (Names of Auto-Sweep Facility in Different Banks)

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग्स प्लस अकाउंट. इसमें 100 रुपये के गुणकों में सीमा से ज्यादा रकम स्वीप-इन डिपॉजिट में ट्रांसफर की जाएगी.
  • HDFC बैंक: स्वीप-इन फिक्स्ड डिपॉजिट.
  • ICICI बैंक: फ्लेक्सी डिपॉजिट.

कौन ले सकता है ऑटो-स्वीप सुविधा का लाभ? (Who is Eligible for Auto-Sweep Facility?)

बैंक के सभी ग्राहकों को ऑटो-स्वीप सुविधा का लाभ नहीं मिलता. हर बैंक के इस सुविधा के लिए अलग-अलग मापदंड होते हैं. इसके अलावा, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को कम से कम 25,000 रुपये का FD खुलवाना पड़ सकता है.