Friday, March 31, 2023

अब घर घर दिखेगी थार, किफायती कीमत में पेश होगी Mahindra की रूप सुंदरी Thar, नये साल में कीमत में राहत के साथ महिंद्रा की बड़ी सौगात

अब घर घर दिखेगी थार, किफायती कीमत में पेश होगी Mahindra की रूप सुंदरी Thar, नये साल में कीमत में राहत के साथ महिंद्रा की बड़ी सौगात, महिंद्रा थार का जिक्र आते ही हर किसी के जेहन में एक दमदार ऑफरोडर की छवि आ जाती है. पावरफुल इंजन, जबरदस्त स्टांस और ख़ास स्टायलिंग के चलते ये एसयूवी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. तमाम फीचर्स और खूबियों के बावजूद ये एसयूवी अपने उंची कीमत के और कम सीटिंग कैपिसिटी के चलते कई खरीदारों की बकेट लिस्ट से अभी भी दूर है।

लेकिन जल्द ही इसका एक सस्ता वर्जन भी बाजार में आने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिंद्रा जल्द ही बाजार में एक किफायती Mahindra Thar को लॉन्च करेगी और ये नया वर्जन एक बड़े बदलाव के साथ पेश किया जाएगा।

देखिये नयी सस्ती थार का स्पेसिफिकेशन और नये फीचर्स (See the specification and new features of the new affordable Thar)

mahindra thar 2020 for sale

यह भी पढ़े:- महिंद्रा की नयी Bolero अब Sunroof के साथ, कम खर्च में अच्छे फीचर्स के साथ अब सनरूफ भी, बनी ग्राहकों की पहली मनपसंद गाड़ी

  • महिंद्रा थार को जल्द ही एक नए पावरट्रेन के रूप में पेश किया जाएगा।
  • इस एसयूवी को अब कंपनी नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश करने की तैयारी में है, जो कि मौजूदा 2.2 लीटर (डीजल) और 2.0 लीटर (पेट्रोल) के साथ ही बेचा जाएगा।
  • इस नए इंजन को शामिल किए जाने के साथ ही ये SUV नए टैक्स ब्रेकेट में भी आसानी से फिट हो पाएगी, क्योंकि ये पहले से ही अंडर फोर मीटर सेग्मेंट में आती है. इस एसयूवी की लंबाई महज 3,985mm है।
  • इस एंट्री लेवल वेरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 117hp की पावर जेनरेट करता है. इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने Marazzo में भी किया था।

अब घर घर दिखेगी थार, किफायती कीमत में पेश होगी Mahindra की रूप सुंदरी Thar, नये साल में कीमत में राहत के साथ महिंद्रा की बड़ी सौगात

new mahindra thar accessories featured
  • ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है और संभव है कि इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को शामिल न किया जाए. जो कि इस वेरिएंट की कीमत को कम से कम रखने में पूरी मदद करेगा।
  • महिंद्रा के इस सस्ते वेरिएंट में एक और बड़ा बदलाव इसके ड्राइविंग सिस्टम के तौर पर भी देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि, ये टू व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ आएगी. मौजूदा डीजल मॉडल फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम के साथ आता है।

इस SUV में डीजल इंजन के अलावा कंपनी मौजूदा 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को भी टू-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ पेश करेगी. इसमें भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को ही शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़े:- Tata अब इलेक्ट्रिक Punch की तैयारी में, नये साल 2023 में होगी Auto सेक्टर में जबरदस्त एंट्री, देखिये फीचर्स, रेंज और कीमत

Used Thar featured

जानिए नयी सस्ती Thar की कीमत (Know the price of new cheap Thar)

कंपनी नई किफायती महिंद्रा थार को अगले साल जनवरी महीने में पेश कर सकती है. हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई थार, मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी कम होगी. मौजूदा मॉडल की कीमत 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. टू-व्हील ड्राइव और छोटे इंजन का इस्तेमाल किए जाने के कारण कंपनी को एक्साइज का भी फायदा मिलेगा और संभव है कि इसे 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular