Thursday, June 1, 2023
Homeऑटोमोबाइलअब 15000 देकर Pulser N160 को बनाये अपना, शानदार फीचर्स के साथ...

अब 15000 देकर Pulser N160 को बनाये अपना, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगा धासु इंजन, जानिए प्लान

अब 15000 देकर Pulser N160 को बनाये अपना, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगा धासु इंजन, एक समय में बजाज पल्सर ने ऑटो सेक्टर पर दबदबा बना रखा था। एक बार फिर नए अपडेट फीचर्स के साथ मार्केट में प्लसर 160 की एंट्री हो गयी है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने 160cc रेंज में अपनी नई पल्सर बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह एक लाइटवेट बाइक है, जिसे लाइनअप में मौजूदा प्लसर 150 के ऊपर लाया जा रहा है। हल्की होने के साथ ही यह पल्सर लाइनअप में एक किफायती मॉडल भी है, जिसे दो वेरिएंट के साथ लाया गया है।

नई पल्सर N160 में 37mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक Nitrox गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, इसके फ्रंट में 300mm डिस्क और सिंगल/ड्यूल-चैनल ABS के साथ रियर में 230/280mm डिस्क मिलती है. इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर हैं. पल्सर N160 में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो गियर-पोजिशन इंडिकेटर और टाइम दिखाता है. इसमें USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़े:- Maruti Suzuki की प्रीमियम कार XL6 ने किया महिंद्रा Bolero का मार्केट डाउन, शानदार माइलेज और तगड़े फीचर्स से बनी ग्राहकों की पहली पसंद

ये दमदार इंजन के साथ मचायेगी ग़दर

maxresdefault 2023 02 04T103408.016

अच्छी बात यह है कि ज्यादा किफायती सिंगल-चैनल ABS मॉडल कुल तीन कलर कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक में उपलब्ध होगा. पल्सर N160 में 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 15.7 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

यह भी पढ़े:- ऑटो सेक्टर में पेश हुई Maruti Suzuki Ertiga, लुक, फीचर्स और कीमत जान लप्पक पड़ोगे खरीदने के लिए

जानिए इस गाड़ी की कीमत और फाइनेंस प्लान

आप मात्र 15000 रूपये केश जमा कर बजाज पल्सर को अपना बना सकते है। अगर आप कैश पेमेंट कम होने के चलते इस बाइक को खरीदने के लिए लोन अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस बाइक के लिए आपको 1,38,336 रुपये का लोन देगा। बैंक इस लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक के हिसाब से ब्याज लेगा। लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको इस बाइक के लिए 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद आपका लोन शुरू हो जाएगा। लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है और इस दौरान आपको हर महीने 4,444 रुपये की मंथली EMI जमा करनी होगी।

RELATED ARTICLES