Homeऑटोमोबाइल2 नवंबर को लॉन्च होने जा रहीं हैं Mercedes की ये दो...

2 नवंबर को लॉन्च होने जा रहीं हैं Mercedes की ये दो लग्जरी कार, ऐसे होंगे फीचर्स, कल होगा कीमत का खुलासा

लग्जरी कार निर्माता मर्सडीज बेंज भारत में अपनी दो नई कार GLE फेसलिफ्ट और AMG C 43 की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। इन दोनों ही कारों को कंपनी इसी महीने 2 नवंबर को लॉन्च करेगी। मर्सिडीज-बेंज GLE कंपनी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। आये जानते हैं इन दोनों कार के फीचर्स के बारे में।

ये भी पढ़े – अपने फायर लुक से Hycross की बोलती बंद करने आ रही है Kia की नई Carnival Facelift, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे लाजवाब

Mercedes AMG C 43 फीचर्स

amg 1

AMG C43 में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनामेरिकाना ग्रिल, बड़े एयर इंटेक, डीआरएल के साथ एडाप्टिव एलईडी हेडलैंप,डिजिटल क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम और HUD डिस्प्ले में AMG-specific ग्राफिक्स दिए गए हैं। इस परफॉर्मेंस एसयूवी को इंटीरियर में ब्लैक थीम मिलती है और दोनों में ब्लैक नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री और पीले रंग की सिलाई के साथ लेदर से लिपटे स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं। नई AMG C 43 सेडान कंपनी की C-क्लास (W206) पर आधारित है, जिसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। यह पावरट्रेन करीब 400bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनेरेट की क्षमता है। वहीं बूस्ट फ़ंक्शन के जरिये इसे 13hp की एक्स्ट्रा पावर मिल जाती है। इसे 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़े – Hyundai जल्द पेश करेगी अपनी शानदार माइक्रो इलेक्ट्रिक SUV, 400Km की शानदार रेंज के साथ मार्केट में बनाएगी नयी जगह

Mercedes GLE Facelift फीचर्स

gle 2

मर्सिडीज अपनी एसयूवी GLE के फेसलिफ्ट मॉडल में कई बड़े बदलाव करने जा रही है। जीएलई फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसमें नई डिजाइन वाला फ्रंट बंपर, नई डिजाइन वाली एलईडी हेडलाइट्स और अलॉय व्हील भी नए हैं। वहीं इसके बैक साइड की बात करें तो, इसमें फिर से डिजाइन किया गया बंपर और स्लीक एलईडी टेललैंप्स वाला टेलगेट मिलता है। मर्सिडीज-बेंज GLE फेसलिफ्ट में केवल टच-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ नए स्टीयरिंग के साथ नए ट्रिम फिनिश हैं। फीचर्स की बात करें तो 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट, एलईडी हेडलाइट में बदलाव, अपडेटेड टेल लाइट्स, 12.3-इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। भारत में इस एसयूवी को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें एक 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल, 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल और एक 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है।

RELATED ARTICLES