Mukesh Ambani की पत्नी Nita Ambani के साथ शाहरुख़ खान के साथ खींची तस्वीरें, सालों बाद किसी फोटो में साथ दिखाई दिए सलमान खान और ऐश्वर्या राय NMACC इवेंट से सबसे बड़ी फोटो बाहर आई है. इस पिक्चर में Zendaya, Tom Holland के साथ Shahrukh Khan, Salman Khan, Nita Ambani और Aishwarya Rai Bachchan दिखाई दे रही हैं. कई सालों बाद ऐसी कोई फोटो आई है, जिसमें सलमान और ऐश्वर्या साथ दिखाई दिए हों.
The Nita Mukesh Ambani Cultural Centre के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन भी स्टार्स का जमघट लगा रहा है. इस इवेंट में देश-दुनिया के तमाम फिल्म स्टार्स और सेलेब्रिटीज़ पहुंचे हुए हैं. हॉलीवुड से स्पाइडरमैन फेम टॉम हॉलैंड पहुंचे थे. साथ में ‘यूफोरिया’ वाली ज़ेंडाया भी थीं. पॉपुलर एक्ट्रेस पेनेलोपे क्रूज़ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ वाली मासी विलियम्स ने भी इस इवेंट में शामिल हुईं. अमेरिकी मॉडल जिजी हदीद को लेकर तो कॉन्ट्रोवर्सी ही चालू हो गई.
Mukesh Ambani की पत्नी Nita Ambani के साथ शाहरुख़ खान के साथ खींची तस्वीरें, सालों बाद किसी फोटो में साथ दिखाई दिए सलमान खान और ऐश्वर्या राय
मगर पब्लिक को मज़ा अब आया है, जब ये वाली फोटो बाहर आई. ये NMACC इवेंट के दूसरे दिन की फोटो है. इसमें टॉम, ज़ेंडाया और नीता अंबानी के साथ सलमान और शाहरुख नज़र आ रहे हैं. इस फोटो के साइड एंगल में ऐश्वर्या राय अपनी बिटिया अराध्या के साथ खड़ी दिख रही हैं. हालांकि इस फोटो में ऐश्वर्या की शक्ल नहीं दिख रही है. मगर अराध्या को देखकर लोगों ने अंदाज़ा लगा लिया कि वो ऐश्वर्या ही हैं. फैंस इतने में लहालोट हो गए हैं. अब इस फोटो को ऐसे फैलाया जा रहा है कि अलगाव के बाद पहली बार सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन किसी फोटो में साथ दिखाई दे रहे हैं.
Mukesh Ambani की पत्नी Nita Ambani के साथ शाहरुख़ खान के साथ खींची तस्वीरें, सालों बाद किसी फोटो में साथ दिखाई दिए सलमान खान और ऐश्वर्या राय

नीचे कुछ ट्वीट्स देखिए, जहां इंटरनेट ने तुरंत कैमरामैन की चालाकी पकड़ ली-




Mukesh Ambani की पत्नी Nita Ambani के साथ शाहरुख़ खान के साथ खींची तस्वीरें, सालों बाद किसी फोटो में साथ दिखाई दिए सलमान खान और ऐश्वर्या राय
अब उसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं, जिसके उद्घाटन के लिए इतना बड़ा फंक्शन रखा गया. इसका नाम है NMACC यानी द नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर. इस कल्चरल सेंटर में 2000 सीटों वाला भव्य थिएटर है. यहां पर नाटक किया जाएगा. 250 सीटों वाला स्टूडियो थिएटर है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस बताया जा रहा है. एक क्यूब भी है, जिसमें 125 सीट होंगे. इसमें मूव करने वाला स्टेज और सीटें हैं. इस कल्चरल सेंटर में तीन माले की आर्ट गैलरी होगी. 31 मार्च को इसे आम जनता के लिए खोला गया. जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर बने NMACC में अब रेगुलर इवेंट्स होते रहेंगे. जिसके लिए टिकटें NMACC के ऑफिशियल वेबसाइट या बुक माय शो पर बुक की जा सकती हैं.