Thursday, June 8, 2023
HomeऑटोमोबाइलFortuner का मार्केट डाउन करने आ रही Nissan X-Trail, लुक और फीचर्स...

Fortuner का मार्केट डाउन करने आ रही Nissan X-Trail, लुक और फीचर्स के मामले नहीं कोई लाइन में

Fortuner का मार्केट डाउन करने आ रही Nissan X-Trail, लुक और फीचर्स के मामले नहीं कोई लाइन में, जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी फुल साइज एसयूवी एक्स ट्रेल को लाने वाली है. इसकी कीमत सेगमेंट में अन्य मॉडल्स की अपेक्षा कम होने की उम्मीद है, साथ ही ढेर सारे फीचर्स भी मिलेंगे।

Nissan X-Trail का धासु डिजाइन

इस एसयूवी में आगे की तरफ एक बड़ा V-मोशन फ्रंट ग्रिल, रैपअराउंड डिजाइन वाले एलईडी DRL, वाइपर्स और हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और बम्पर-माउंटेड LED हेडलैंप्स, बड़े व्हील आर्च, मस्क्युलर डिजाइन, LED टेललैंप्स और बड़ा रियर बंपर दिया गया है।

Nissan X-Trail का दमदार शक्तिशाली इंजन

maxresdefault 2023 05 26T113319.868

निसान अपनी इस एसयूवी को सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी. इसे सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में लाया जाएगा. इस एसयूवी के ग्लोबल यूनिट में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का विकल्प मिलता है. इसके 2WD माइल्ड हाइब्रिड कॉन्फ़िगरेशन में 163 एचपी पॉवर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. यह कार केवल 9.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ रखती है. इस गाड़ी की अधिकतम रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़े:- XUV 700 को करारी टक्कर देने Toyota पेश कर रही नई ब्लॉकबस्टर SUV, लुक और फीचर्स देख मार्केट में मच जायेगा तहलका, इंजन भी…

Nissan X-Trail के स्मार्ट लग्जरी फीचर्स

इस एसयूवी में फीचर्स के तौर पर एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, LED हेडलैंप, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 10.8 इंच हेड-अप डिस्प्ले, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी समेत और भी बहुत कुछ मिलेगा।

maxresdefault 2023 05 26T113439.681

यह भी पढ़े:- Royal Enfield की इस दमदार बाइक ने Bullet कम की बादशाहत, कम कीमत में फीचर्स की है भरमार, माइलेज भी मस्त

Nissan X-Trail करेगी Fortuner का मार्केट डाउन

फिलहाल देश में इस एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा की फॉर्च्यूनर का दबदबा है. जिसे लोग खूब पसंद करते हैं और इसकी देश में खूब बिक्री होती है. हालांकि इस सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर और जीप मेरिडियन जैसी कारें देश में मौजूद हैं, लेकिन इनकी उतनी अधिक लोकप्रियता नहीं है जितनी टोयोटा फॉर्च्यूनर की है. लेकिन अब एक्स ट्रेल के आने के बाद फॉर्च्यूनर को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है. पिछले साल निसान ने भारत के लिए अपनी तीन एसयूवी एक्स ट्रेल, कश्वाई और ज्यूक को प्रदर्शित किया था, लेकिन सबसे पहले एक्स ट्रेल को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं क्या होगी इस एसयूवी की खासियत।

RELATED ARTICLES