Nilgai Bhagane ki Dawai: नीलगाय और सूअर को खेतो से तड़ीपार कर देंगी ये अनोखी दवा, खेतो में छिड़कते ही नहीं रखेंगी पाव…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Nilgai Bhagane ki Dawai: नीलगाय और सूअर को खेतो से तड़ीपार कर देंगी ये अनोखी दवा, खेतो में छिड़कते ही नहीं रखेंगी पाव…जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की खेती करना कोई आसान बात नहीं है कड़ी मेहनत करने के बाद भी जंगली जानवर फसल को बर्बाद कर देता ही जिससे किसानो को भारी नुकसान झेलना पड़ता है पर आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसी दवा के बारे में बतायेगे जिससे आप नीलगाय और सूअर को खेतो से आने से रोक सकते है।

नील गया और सूअर को फसल बर्बाद करने से कैसे रोके

किसान भाइयो हम आप सभी इतना तो भली भाती जानते ही होंगे की नील गाय गेहू की फसल को बेहद ज्यादा नुकसान पहुँचती है ऐसे में किसान को भारी नुकसान होता है ऐसे में किसान बहुत अधिक परेशान रहता है किसानों की इस परेशानी को देखते हुए क्लियर जोन ने क्लियर जोन रिप्लांटो वन जीरो नाइन टू नाम के एक ऐसे प्रोडक्ट को बनाए है जिसका एक बार इस्तेमाल करने से नीलगाय और सुअर जैसे जंगली जानवर 15-30 दिन तक खेतों के आस-पास तक नहीं आते।

यह भी पढ़े : – TVS Jupiter को सड़को पर मटकना भुला देंगी नई Honda Activa 7G, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलेंगे लल्लनटॉप फीचर्स

रिप्लांटो वन जीरो नाइन टू नाम की दवा से खेतो में नहीं आएँगी नीलगाय और सुअर

किसान भाइयो अगर आप भी नील गाय और जंगली सूअर के खेतो में फसल बर्बादी की वजह से बहुत परेशान है तो आज हम आपको बता दे की क्लियर जोन ने क्लियर जोन रिप्लांटो वन जीरो नाइन टू नाम के एक ऐसे प्रोडक्ट को बनाए है जिसका एक बार इस्तेमाल करने से नीलगाय और सुअर जैसे जंगली जानवर 15-30 दिन तक खेतों के आस-पास तक नहीं आते अगर आप इस दवाई का इस्तेमाल करते है तो आपकी फसल को नुकसान नहीं पहुचेंगा और आप शान्ति से खेती किसान कर सकेंगे।

यह भी पढ़े : – MT और KTM का मार्केट बर्बाद करने आयी TVS की छमकछल्लो बाइक, मजबूत इंजन के साथ मिल रहा 47kmpl माइलेज, जाने सस्ती कीमत

कितने में मिलती है ये दवाई

किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की ये दवाई आपके खेती की फसल को बचाने के लिए काफी मददगार हो सकती है और वही बात की जाए इसकी कीमत की तो इस रिप्लांटो वन जीरो नाइन टू नाम की दवा की कीमत प्रति बीघा 150 रुपए है।

दवाई खेतो में छिड़कने पर कितने दिन नहीं आती नील गाय और सुअर

किसान भाइयो हम आपकी जानकरी के लिए आपको बता दे की अगर आप इस दवा का छिड़काव करते है तो उस दिन से लेकर 5-30 दिन तक नीलगाय और सुअर जैसे जंगली जानवर खेत में पांव तक नहीं रखते है और सबसे अच्छी इस प्रोडक्ट की ये बात है कि इस प्रोडक्ट में कोई भी केमिकल या जहर का इस्तेमाल नहीं किया गया है नेचुरल प्रोडक्ट को प्रोसेस कर यूएस और जर्मनी के टेक्नोलॉजी का यूज कर इंडियन कल्चर के लिए बनाया गया है।

http://betulsamachar.com/pannalaal-mahto-kheti-jugaad/embed/#?secret=e18H1o4WIC#?secret=Qb99iWsOHn